बिहार : रक्तदान शिविर जमुई रक्त अधिकोष में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मई 2020

बिहार : रक्तदान शिविर जमुई रक्त अधिकोष में

blood-donation-jamui
जमुई,08 मई। आज विश्व थैलीसीमिया दिवस है। इस अवसर पर सर्वधर्म सद्भाव का परिचय दिया गया। जाति और धर्म से ऊपर उठकर प्रबोध जन सेवा संस्थान के बैनर तले लछुआर (जमुई) में ग्रामीणों ने सांकेतिक रक्तदान किया। यह मानवीय रक्तदान शिविर जमुई रक्त अधिकोष में किया गया।  आज का सांकेतिक रक्तदान शिविर प्रबोध जन सेवा संस्थान (मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र) के द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित रहा। इस शिविर में दर्जनों रक्तदाता बंधु रक्तदान को लेकर आगे आये पर सामाजिक दूरी को मद्देनजर रखते हुए हमारी मजबूरी रही की हम इसे मात्र सांकेतिक रक्तदान शिविर का रुप दें। जिसके परिणाम स्वरूप सिर्फ एक गांव (लछुआर) को ही समाज में मिशाल पेश करने का मौका मिला। जिसके आलोक में सिर्फ लछुआर ग्राम से 5 लोगों से रक्तदान हेतु सहमति लिया गया। ये रक्तवीर बन्धुओं ने 25 किलोमीटर की दूरी तय करके रक्त अधिकोष,जमुई पहुंचे। उनलोगों ने थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए अपने रक्त का महादान करके किया। जिन में से दो रक्तवीर का यह पहला रक्तदान रहा। जो सर्वधर्म सद्भाव, जाति,धर्म से ऊपर उठ मिशाल पेश किये। आज के रक्तवीर हैं 1) मोहम्मद नाजिम, 2)जयनारायण दास (पहला रक्तदान), 3) विपिन कुमार पंकज मिश्र, 4) मोहम्मद मुश्तकीम (पहला रक्तदान) और 5) सुमन सौरभ। सुमन सौरभ ने लछुआर (जमुई) के सभी जागरूक ग्रमीणों को समाज में मिशाल पेश करने के लिए जबरदस्त तरीके से सलाम पेश किया। वहीं और ये उम्मीद किया कि आगे भी समाज को एक सूत्र में पिरोने को लेकर आप सभी आगे आयेंगे और इस प्रकार के नेक कार्य को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज कई जिले के साथियों ने थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को लेकर माँ वैष्णों देवी सेवा समिति की ओर से किये गए आह्वान को मद्देनजर रखते हुए सांकेतिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: