विवादित बाबरी ढांचे मामले में पेश होंगे आडवाणी और जोशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मई 2020

विवादित बाबरी ढांचे मामले में पेश होंगे आडवाणी और जोशी

court-call-joshi-advani-on-babri-masjid-demolition
राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लेकिन, जन्मभूमि पर विवादित ढांचे को ध्वस्त किए जाने के मामले की सुनवाई आज निर्णयक मोड़ पर पहुुंच गयी। विवादित ढांचा ध्वंस मामले में 28 मई 2020 को सीबीआई की विशेष न्यायालय में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गई। अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होने के बाद आज ही सीबीआई के विशेष न्यायालय ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दे दिया। उस विवादित ढांचा ध्वंस मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा समेत 32 आरोपी हैं। न्यायालय में उनके बयान दर्ज करने की कार्रवाई कल से शुरू हो जाएगी। अयोध्या स्थित ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई के गवाह पूरे हो जाने के बाद अब इस मामले के आरोपियों की गवाही दर्ज करके उनका पक्ष जाना जाएगा। अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होने के बाद सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सीआरपीसी की धारा- 313 के तहत आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार यानी 29 मई की तारीख तय की है। पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, पवन कुमार पांडेय, बृजभूषण शरण सिंह, सतीश प्रधान, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, कल्याण सिंह, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत नृत्यगोपाल दास, लल्लू सिंह, महंत धर्मदास, स्वामी साक्षी महाराज, आरएन श्रीवास्तव समेत 32 लोग इस मामले में आरोपी हैं। सीबीआई ने कुल 49 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। इसमें विहिप नेता अशोक सिंघल सहित 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: