जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मई 2020

जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

  • धालभूमगढ़ थाना के पास नया चेक पोस्ट बनाने के दिए निर्देश  

अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला आवागमन को ध्यान में रखते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-पुलिस जवानों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
dc-ssp-jamshedpur-visit-check-post
जमशेदपुर  (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉक डाउन घोषित है। ऐसे में लॉक डाउन का अनुपालन कराने हेतु अंतर्राज्यीय एवं अन्तरजीला चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है ताकि लोगों के आवागमन पर नजर रखी जा सके। इसी क्रम में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं एसएसपी श्री एम. तमिल वाणन द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट दारिशोल (बंगाल सीमा), जमशोला चेक पोस्ट(ओडिशा सीमा) एवं दारिशोल फारेस्ट गेस्ट हाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया एवं चेक नाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी-पुलिस जवानों को सघन जांच के निर्देश दिए गए। जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा धालभूमगढ़ थाना के पास नया चेक पोस्ट बनाने का भी निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ को दिया गया है। उपायुक्त एवं एसएसपी ने चेक नाका में प्रतिनियुक्त टीम को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए जांच की बात कही गई। उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण तथा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के प्रति जिला प्रशासन तत्पर है एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम सजगता से कार्य कर रही है। एसएसपी ने कहा कि चेकनाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस के जवान 24x7 हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। उपायुक्त एवं एसएसपी के निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी- घाटशिला श्री अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बहरागोड़ा श्री राजेश कुमार साहू, अंचल अधिकारी श्री हीरा कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ श्रीमति शालिनी खलखो, एसडीपीओ घाटशिला तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: