लॉकडाउन 3.0: सांकेतिक रूप से मनेगा 'सेंदरा' पर्व, आदिवासी समुदाय ने वन विभाग को दी सूचना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मई 2020

लॉकडाउन 3.0: सांकेतिक रूप से मनेगा 'सेंदरा' पर्व, आदिवासी समुदाय ने वन विभाग को दी सूचना

दलमा वन क्षेत्र में इस बार आदिवासी समुदाय के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करेंगे और अपने परंपरागत शिकार पर्व सेंदरा को सांकेतिक रूप से ही मनाएंगे. वन विभाग के अधिकारी वन क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं.
lock-down-information-to-trible
सरायकेला: कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर केंद्र समेत राज्य सरकार ने लॉकडाउन 3 की घोषणा 17 मई तक कर दी है. इस बीच सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है. इधर सरायकेला जिले के दलमा वन क्षेत्र में आदिवासियों के प्रमुख शिकार पर्व 'सेंदरा' को इस बार सांकेतिक रूप से बनाया जाएगा, ताकि लॉकडाउन का अनुपालन हो. झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में आदिवासी समुदाय हर साल वैशाख महीने में परंपरागत शिकार पर्व विशु सेंदरा मनाते हैं. इस मौके पर दलमा के वन क्षेत्र में सेंदरा पर्व मनाने बड़ी संख्या में ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आदिवासी समुदाय के लोगों का जुटान होता है. जहां आदिवासी समुदाय के लोग परंपरागत तरीके से पूजा-पाठ कर पहाड़ियों में विशु शिकार पर्व सेंदरा मनाते हैं और जंगली जानवरों का शिकार करते हैं. लेकिन लॉकडाउन 3 के अनुपालन को लेकर इस बार वन विभाग के आग्रह पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने सांकेतिक रूप से शिकार पर्व मनाने का निर्णय लिया है. दलमा वन क्षेत्र में इस बार   समुदाय के लोग लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करेंगे और अपने परंपरागत शिकार पर्व सेंदरा को भी सांकेतिक रूप से ही मनाएंगे. इससे पहले आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा एक ज्ञापन वन विभाग को सौंपा गया है. जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि आदिवासी समुदाय के लोग इस बार शिकार पर्व में हिस्सा नहीं लेंगे. इधर दलमा वन क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी वन क्षेत्र में लॉकडाउन अनुपालन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: