जमशेदपुर : विद्युत समस्याओं को लेकर परिदसन में मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मई 2020

जमशेदपुर : विद्युत समस्याओं को लेकर परिदसन में मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक

उपायुक्त, अपर उपायुक्त, विद्युत विभाग के जी.एम, अधीक्षक रहे मौजूद   
meeting-for-electricity-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में आज परिसदन में विद्युत समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत किया गया। बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, श्री अरविंद कुमार जी.एम/सीई, श्री सुधांशु ईएसई उपस्थित रहे। बैठक मे मंत्री द्वारा बिजली समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उसके निष्पादन हेतु पदाधिकारियों से विमर्श किया गया एवं उन्होने इसपर अपने सुझाव भी दिए। मंत्री द्वारा बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य-योजना बनाने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि अभी गर्मी का समय है और इस मौसम में लगातार कदमा, सोनारी, मानगो, आजादनगर आदि क्षेत्र में बिजली के लिए त्राहिमाम हो रहा है जिसको देखते हुए विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को कुछ कार्य सौंपा है, विद्युत विभाग से जुड़े कुछ बड़े कार्य भी करने हैं वहीं कुछ छोटे-छोटे कार्यों के बिना भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है जैसे करीब 225 ट्रांसफॉर्मर में एबी स्वीच नहीं लगा है, इस हेतु प्रस्ताव बनाने को निदेशित किया गया है।  मंत्री ने कहा कि तीन दिनों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें, झारखंड की वर्तमान सरकार गरीब हितैशी है, हम इस राज्य को  पूंजीपति हितैशी नहीं बनने देंगे। उन्होने कहा कि बड़े बकायेदारों पर विद्युत विभाग सख्ती करे, गरीबों को बिजली भुगतान को लेकर बेवजह परेशान ना करें। माननीय मंत्री ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को निदेशित किया कि बालिगुमा ग्रीड का कैपेसिटी बढ़ाने का एक प्रस्ताव तैयार कीजिए साथ ही मानगो क्षेत्र में एक सब-स्टेशन हेतु जमीन चिन्हीकरण के लिए संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता श्री विशाल कुमार एवं श्री प्रदीप विश्वकर्मा तथा सहायक एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: