बिहार : अगले सप्ताह में 100 बेड का पीआईसीयू का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मई 2020

बिहार : अगले सप्ताह में 100 बेड का पीआईसीयू का लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा

nitish-will-inaugrate-100-bed-picu
पटना,10 मई। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और प्रधान सचिव मिलकर शनिवार को एक सौ से अधिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई दिखाकर मुजफ्फरपुर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने श्रीकृष्ण मेमोरियल काॅलेज हाॅस्पिटल में 100 बेड का एक पीआईसीयू हॉस्पिटल बनाया गया है। देश में  ऐसा कोई राज्य नहीं है जहाँ एक जगह पर 100 बेड का पीआईसीयू हॉस्पिटल निर्माण कराया गया हो। अगले एक सप्ताह के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के द्वारा पीआईसीयू का लोकार्पण कर दिया जायेगा। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर शुरू हो गया है। अबतक मुजफ्फरपुर में स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल काॅलेज हाॅस्पिटल में 21 बच्चे भत्र्ती किये गये। इनमें 13 ठीक होकर घर चले गए। 4 हाॅस्पिटल में इलाजरत हैं। शनिवार को वैशाली जिले की 9 साल की जूली की मौत हो गयी। इसके समेत 4 बच्चों की मौत हो गयी है। इसकी पुष्ठि हाॅस्पिटल के अधीक्षक ने की है।   बता दें कि प्रत्येक साल मुजफ्फरपुर,गया,दरभंगा आदि जिलों में एईएस से मौत होती है। केन्द्र से लेकर राज्य सरकार के द्वारा आश्वासन दिया जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र की तरफ से हर मुमकिन मदद भेजी जाएगी। हर्षवर्धन ने माना कि 2014 में उन्होंने 100 बेड के अस्पताल का वादा किया था। इस पर उनका कहना है कि वह 3-4 महीने ही स्वास्थ्य मंत्री रहे थे उन्हें नहीं पता कि क्यों नहीं सुधरे हालात। एइएस के लिए मुजफ्फरपुर में सैंकड़ों करोड़ का अस्पताल बना है। आज भी बच्चों की असामयिक मौत पर लगाम लगाने में सफलता नहीं मिली है। 

कोई टिप्पणी नहीं: