12 मई से यात्रियों के लिये विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मई 2020

12 मई से यात्रियों के लिये विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे

railway-will-start-spacial-train-from-12
नयी दिल्ली 10 मई, भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्री रेलसेवाओं को आंशिक रूप से शुरू करने का फैसला किया है और इसकी शुरुआत नयी दिल्ली से 15 जोड़ी गाड़ियों के परिचालन के साथ होगी और इसके लिए केवल ऑनलाइन टिकट दिये जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय रेलवे इन गाड़ियों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलायेगी जो डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए और वहां से वापसी की दिशा में चलायी जाएंगी। ये ट्रेनें रास्ते में प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। ये सभी वातानुकूलित गाड़ियाँ होंगीं तथा किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा। गाड़ियों के परिचालन के अन्य विवरण अभी विचाराधीन हैं। सूत्रों के अनुसार इन गाड़ियों के लिए सोमवार 11 मई को अपराह्न चार बजे से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो जाएगी। रेलवे स्टेशनों पर कोई भी टिकट काउंटर नहीं खुलेगा। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन आने दिया जाएगा। सभी यात्रियों के लिए फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही केवल उन यात्रियों को प्रवेश करने दिया जाएगा जिनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया कि इसके पश्चात रेलवे अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी। रेलवे ये सेवाएं कोविड-19 केयर सेंटरों के लिए आवंटित 20 हजार कोचों तथा 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के बाद बचे कोचों के आधार पर चलाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होता रहेगा। देश में रविवार तक कुल 366 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है और प्रत्येक गाड़ी में औसतन 1200 यात्री यानी कुल करीब करीब चार लाख 40 हजार यात्री अपने गंतव्य पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गत 21 मार्च रात 10 बजे से भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद किया था और इस तरह से कोविड-19 के लॉकडाउन में 51 दिन के अंतराल के बाद यात्री रेल सेवाएं शुरू हो रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: