मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मई 2020

मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे

pm-modi-will-meet-with-cmनयी दिल्ली, 10 मई, कोरोना महामारी के खिलाफ देश भर में चलाये जा रहे अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। श्री मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपराह्न तीन बजे यह बैठक वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से होगी। काेरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट के दौरान प्रधानमंत्री पांचवीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने टि्वट कर बताया है, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपराह्न तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स से बैठक करेंगे। ” उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण देश भर में गत 25 मार्च से पूर्णबंदी लागू है और लोगों को घरों पर ही रहने के लिए कहा गया है। पूर्णबंदी के तीसरे चरण की समाप्ति से पहले होने वाली इस बैठक को आगे की रणनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समझा जा रहा है कि इस बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और देश में ठप पड़े काम धंधों को चालू करने तथा इस महामारी से निपटने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। कोरोना के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति को देखते हुए देश में पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल फिर 15 अप्रैल से तीन मई और इसके बाद 4 मई से 17 मई तक तीन चरणों में पूर्णबंदी लागू की गयी है। पूर्णबंदी के तीसरे चरण की अवधि 17 मई को समाप्त होनी है। तीसरे चरण की पूर्णबंदी शुरू होने से पहले सरकार ने व्यापक दिशा निर्देश जारी कर पूरे देश को संक्रमण के आधार पर तीन जोन रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में बांटा था । संक्रमण के प्रसार की स्थिति के आधार पर ही इन क्षेत्राें में रियायत दी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: