श्रमिक विशेष ट्रेन चेन्नई से 1,400 से अधिक लोगों को लेकर नगालैंड पहुंची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 मई 2020

श्रमिक विशेष ट्रेन चेन्नई से 1,400 से अधिक लोगों को लेकर नगालैंड पहुंची

train-reached-nagaland-with-laborer
दीमापुर 23 मई, नगालैंड के लिए पहली श्रमिक विशेष ट्रेन चेन्नई से 1,477 लोगों को लेकर दीमापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बताया कि विशेष ट्रेन मंगलवार रात को दक्षिणी महानगर से रवाना हुई थी और शुक्रवार शाम को यहां पहुंची। अधिकारी ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त और दीमापुर कोविड-19 अधिकार प्राप्त समूह के प्रभारी वाई किखेतो सेमा, उपायुक्त अनूप खिन्ची, पुलिस आयुक्त रोतिहू तेत्सेओ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी तिआसुनेप ने वापस आए लोगों की अगवानी की। अधिकारी ने बताया कि वापस आए लोग स्टेशन की दो संक्रमण मुक्त सुरंग से पैदल गुजरे। उन्होंने बताया, ‘‘यात्रियों को चिकित्सा जांच के लिए बसों से यहां चौथे मील के एग्री एक्स्पो साइट तक ले जाया गया। बसों की व्यवस्था राज्य सरकार ने की थी।’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीन जिलों दीमापुर, मोन और पेरेन के लोगों को यहां विभिन्न केंद्रों में पृथक किया गया जबकि अन्य को कोहिमा में स्थित पृथक केंद्रों में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन के कारण देश के अन्य हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को वापस लाने के लिए और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
<

कोई टिप्पणी नहीं: