कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार की दोपहर आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 122 हो गई है
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. बागुननगर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है । गुडाबांदा--1 ,विष्टुपुर-1, बहरागोडा -2, तथा सीवान -1 ;मुसाबनी- 1,आजादनगर- 1, हुरलुंग- 1इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 122 हो गई है. जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है. वहीं कोविड-19 के जांच के बाद सभी को संस्थागत क्वॉरेंनटाइन सेंटर में रखा गया था. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 122 हो गई. कोरोना संक्रमण की पहचान होने के बाद टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में सभी को भर्ती कराया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने जमशेदपुरवासियों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें