दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) लहेरियासराय के कई मोहल्लों में जलजमाव के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो चुकी है और महामारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व विधान पार्षद प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिला मुख्यालय से सटा हुआ बलभद्रपुर, न्यू बलभद्रपुर, शिव सागर, नवटोलिया जैसे कई मोहल्लों में घुटनों से ऊपर तक पानी लगा हुआ है। इस जलजमाव के लगातार रहने से पानी से दुर्गंध आने लगा है तथा कई तरह के कीड़े-मकोड़े के रहने के कारण कई भयंकर बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के इस काल में जबकि प्रतिदिन दर्जनों नए मरीज सामने आ रहे हैं इन मोहल्लों के साफ-सफाई पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और नहीं जल निकासी का कोई प्रयास हो रहा है। नगर वासियों का काम सिर्फ नगर निगम को "टेक्स" देना ही है नगर निगम से आप किसी तरह की सुविधा की अपेक्षा न करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा। मैंने जल निकासी के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम से तुरंत इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग है। अंत में मेरा एक ही सवाल है कि इस दुर्दशा के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि या हम-आप?
रविवार, 21 जून 2020

दरभंगा : जलजमाव और कोरोना पर विनोद चौधरी ने नगर निगम को घेरा
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें