मधुबनी : कोरोन्ना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जून 2020

मधुबनी : कोरोन्ना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज रहिका कोराना वॉरियर्स  ग्रुप के द्वारा कोराना योद्धा को सम्मानित किया गया विगत दो महीना से भी ज्यादा समय से अपने घर परिवार की बगैर चिंता किए जनता की सेवा में तत्परता से लगे हुए हैं लॉक डाउन में देश के असली हीरो हमारे कोराना वॉरियर्स ही हैं आज इस कार्यकर्म में डॉक्टर्स पुलिस कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया इस क्रम में  रहिका प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव,रहिका थानाप्रभारी नंद किशोर सहनी ,सब इंस्पेक्टर कंदन बासुकी,राहुल कुमार (प्रशिक्षु), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रमाकांत सिंह ,विमलेंदु कुमार ,रविन्द्र कुमार ,रहिका चिकित्सा पदाधिकारी शंकर कुमार ,अनुज कुमार,बिमलेश कुमार ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार और पत्रकार आशुतोष झा को एक की संस्कृति और पहचान पाग ,अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया एवं पुष्प वर्षा किया गया इस मौके पर पोल स्टार स्कूल के निदेशक और रहिका कोराना वॉरियर्स के स्तंभ कैलाश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना काल में भारतीय कोरोना वॉरियर्स ने ऐसी मिसाल पेश की है जिसके बाद हम कह सकते हैं कि कोरोना वॉरियर्स आगे  जनता की मित्र भी हो सकती हैं,कहां जा रहा है कि इसके बाद दुनिया ऐसे ही नहीं रहेगी बल्कि कुछ अमूल परिवर्तन होगा पुलिस कर्मी ,डॉक्टर्स और सफाईकर्मी  कोराना वॉरियर्स के रूप में उभरी हैं जिसके सम्मान में देश की जनता ने थाली बजाया था और फूल बरसाए थे हम सभी को इन लोगों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए वहीं इस मौके पर रहिका कोरोना वॉरियर्स के प्रमुख साथी अभिनव झा और गोपाल भारद्वाज ने कहा कि देश की जनता कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रही हैं लेकिन इस विभीषिका के समय में देश के कोरोना वॉरियर्स देश हित के लिए सब कुछ छोड़कर मानव सेवा एवं देश सेवा में लगे हुए हैं इन लोगो ने साबित किया की देश के असल हीरो यही लोग हैं,देश के हजारों पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी  संक्रमित हैं फिर भी इन लोगो ने हिम्मत नहीं हारी, सभी लोग देश के कोरोना योद्धा का करें सम्मान तभी बढ़ेगा देश का मान इस सम्मान समारोह के मौके पर रहिका कोरोना वॉरियर्स के सदस्य प्रभु जी झा,कैलाश भारद्वाज,गोपाल भारद्वाज,रंजीत झा,प्रभात रंजन,अभिनव झा,राजू साफी,देव नारायण साह ,कपिल राय ,चिराग कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: