जमशेदपुर में होटल अल्कोर के कर्मचारी कॉरपोरेट कार्यालय खोलने की मांग को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे. वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि कॉरपोरेट कार्यालय बंद रहने के कारण कर्मचारियों को पेमेंट भी नहीं मिल पा रहा है.जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) अनलॉक-01 के तहत आठ जून के बाद होटल और रेस्टोरेंट खोलने की संभावना है. वहीं, जमशेदपुर के बिष्टूपूर स्थित होटल अल्कोर खोलने को लेकर संशय बना हुआ है, क्योंकि लाॅकडाउन में होटल में देह व्यापार के आरोप में इस होटल को जिला प्रशासन ने सील किया था. वहीं,होटल के कॉरपोरेट ऑफिस खोलने की मांग को लेकर कर्मचारी गुरूवार को जिले के उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और होटल खोलने की अनुमति देने की मांग की है. डीसी ऑफिस पहुंचे कर्मचारियों का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कर्मचारियों ने कहा कि जिला प्रशासन के जरिए होटल को सील कर दिए जाने से अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है. वहीं, होटल में कॉरपोरेट ऑफिस रहने के कारण होटल के कर्मचारियों को पेमेंट भी नहीं मिल पा रहा है. इस कारण कर्मचारियों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बिष्टूपुर के चर्चित होटल अल्कोर में छापेमारी की गई थी. लॉकडाउन में स्पा संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने होटल में छापा मारा था और होटन को सील किया था. साथ ही पुलिस ने मौके से कुछ कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया था.
शनिवार, 6 जून 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : होटल अल्कोर के कर्मचारी पहुंचे उपायुक्त ऑफिस, कॉरपोरेट कार्यालय खोलने की मांग की
जमशेदपुर : होटल अल्कोर के कर्मचारी पहुंचे उपायुक्त ऑफिस, कॉरपोरेट कार्यालय खोलने की मांग की
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें