जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर के विष्टुपुर स्थिति होटल अल्कोर के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।जुगसलाई निवासी ठेकेदार राजेश कुमार मंगोतिया उर्फ लड्डू मंगोतिया की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है । लड्डू मंगोतिया को जुगसलाई थाना में दर्ज धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में न्यायालय में सुनवाई की गई।जिसके बाद उसकी जमानत याचिका को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एस.आर.तिगग की अदालत ने खारिज कर दी । रेलवे ठेकेदार लड्डू मंगोतिया के खिलाफ हरियाणा के व्यवसायी हजारो सिंह प्रजापति ने धोखाधड़ी का एक मामला जुगसलाई थाना में दर्ज कराया था ।जब लड्डू मंगोतिया विष्टुपुर होटल अल्कोर के मामले में जेल भेजा गया तब उसके इस पुराने मामले में भी न्यायालय में पेशी कराई गई। इस मामले में लड्डू मंगोतिया के पक्ष में पूर्व के पुलिस अधिकारी ने काफी सहयोग कर दिया था और चार्जशीट फाइल कर पुलिस ने कार्रवाई की इतिश्री कर दी थी ,लेकिन व्यवसायी हजारी सिंह प्रजापति ने लड्डू मंगोतिया को जेल भेजने के लिए एडी चोटी लगाए हुए था ,इस बीच होटल अल्कोर का मामला उजागर हुआ जिसके बाद ठेकेदार लड्डू मंगोतिया बुरी तरह इस मामले में भी फंस गया।अब उसको उच्च न्यायालय में जाकर जमानत की अर्जी देनी होगी ।
बुधवार, 3 जून 2020
जमशेदपुर : ठेकेदार लड्डू मंगोतिया की बढी मुश्किलें, जमानत याचिका खारिज
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें