मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ ने सुबीर चंद्र मिश्रा का अभिनंदन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जून 2020

मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ ने सुबीर चंद्र मिश्रा का अभिनंदन किया

madhubnai-assosiation-cricket-honor-subir-mishra
मधुबनी : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बिहार क्रिकेट संघ के नव मनोनीत जनरल मैनेजर (क्रिकेट संचालन) प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा का अभिनंदन मधुबनी में उनके निवास स्थान टाउन क्लब में किया गया। ज्ञात हो कि श्री मिश्रा पूर्व में बिहार क्रिकेट संघ के संयोजक भी रह चुके हैं। संयोजक के रूप में उन्होंने बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा विभिन्न आयु वर्गों के बहुतों मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया था। उनके बिहार क्रिकेट संघ के जनरल मैनेजर बनने पर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखी गई और पूरे बिहार में खिलाड़ियों के बीच फिर से आशा जगी है की बिहार क्रिकेट संघ पुंनः एक बार फिर से क्रिकेट की पटरी पर दौड़ने लगेगी। वही खिलाड़ियों ने कहा की प्रोफेसर मिश्रा की तरह कर्मठ कार्य कुशल व्यक्तियों को जरूर क्रिकेट के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और इनके अनुभव से बिहार क्रिकेट संघ और उसके खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। बधाई देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रो सुबीर मिश्रा जी के नेतृत्व में जरूर बिहार क्रिकेट संघ तरक्की करेगी। उपाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना था कि अब लगता है बिहार क्रिकेट संघ और उसके खिलाड़ियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। सचिव काली चरण ने कहा की ये मधुबनी जिला और जिला क्रिकेट संघ के लिए गौरव की बात है कि प्रो सुबीर चंद्र मिश्रा जी को जनरल मैनेजर (क्रिकेट संचालन) का प्रभार मिला है। सचिव काली चरण ने बिहार क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारियों और जिला संघो के प्रति भी आभार प्रकट किया। प्रो सुबीर चंद्र मिश्रा की ऊर्जा, अनुभव, कार्यकुशलता और क्रिकेट प्रति इनके जुनून का फायदा अब निश्चित रूप से बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा। संयुक्त सचिव पंकज राठौड़ ने कहा की अभिवावक तुल्य भैया के जेनेरल मैनेजर बनने से मधुबनी जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष की लहर है। कोषाध्यक्ष अजित कुमार चौधरी ने कहा कि विगत चार वर्षों से जिला संघ और प्रो सुबीर मिश्रा ने जो संघर्ष किया है वो अतुलनीय है। श्री चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से अब सिर्फ क्रिकेट और क्रिकेट के उत्थान की बात होगी। संयोजक नवीन गुप्ता ने कहा कि ये हमलोगोँ के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच से हमारे जिले के पूर्व सचिव प्रो सुबीर चंद्र मिश्रा आज बिहार क्रिकेट संघ के जनरल मैनेजर के पद पर पदस्तापिथ हुए हैं। इसके लिए मैं और पूरे जिले के क्रिकेट प्रेमी बिहार क्रिकेट संघ को धन्यवाद देते हैं। सतीश कुमार (भाजपा, प्रखंड अध्यक्ष, पंडौल) ने बोला कि ये जिले के लिए गौरव की बात है कि प्रो सुबीर चंद्र मिश्रा की नियुक्ति जनरल मैनेजर पर की गई है। अभिनंदन करने वालों में जितेंद्र कुमार, विनोद दत्ता, सर्वेश मिश्रा, राकेश रंजन "रिंकू", अभिनव ईशान, सुरेंद्र नारायण सिंह, पंकज जी, मधेपुर पंचायत मुखिया अजय झा, अमन कुमार यादव (मुखिया जी), मिहिर झा, मुकेश ठाकुर सहित ढेरों खिलाड़ी और पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: