बिहार : सभी उम्मीदवारों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जून 2020

बिहार : सभी उम्मीदवारों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया

mlc-elected-bihar
पटना .बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव में सभी उम्मीदवारों को सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. बिहार विधानसभा के सचिव एवं ऊपरी सदन के लिए द्विवार्षिक चुनावों के लिए रिटर्निंग अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय ने सोमवार को बताया कि अपराहन 3.30 बजे तक नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए. इस तरह बिहार विधान परिषद के चार दलों के सभी 9 उम्मीदवार  निर्विरोध  विजयी घोषित हो गए है.जनता दल (यूनाईटेड) के गुलाम गौस, भीष्म सहनी  और कुमुद वर्मा. भारतीय जनता पार्टी के सम्राट चैधरी और संजय  मयूख. राष्ट्रीय  जनता दल के फारूक शेख,  सुनील  सिंह और रामबली चंद्रवंशी. भारतीय राष्ट्रीय  कांग्रेस  के डॉ.समीर  कुमार  सिंह हैं. इनके बिहार विधानसभा के सचिव ने सार्टिफिकेट दिया.बिहार विधान परिषद में दलगत स्थिति सामने आ गयी है. कार्यकारीसभापति हैं अवधेश नारायण सिंह. उप सभापति का पद रिक्त है. जनतादल (यूनाईटेड) नीतीश कुमार, डाॅ संजीव कुमार सिंह, श्रीमती रीना  देवी उर्फ रीना यादव, मनोरमा  देवी, सलमान रागीब, दिनेश प्रसाद  सिंह,  मनोज यादव, गुलाम रसूल, सी.पी.सिन्हा उर्फ  चन्देश्वर प्रसाद सिन्हा, वीरेन्द्र नारायण यादव,  तनवीर अख्तर, खालीद  अनवर, राम ईश्वर महतो,  संजीव श्याम सिंह, संजय कुमार झा, राधाचरण साह, दिलीप राय, संजय प्रसाद,मो. कमर आलम और  रणविजय कुमार, गुलाम गौस, भीष्म सहनी और  कुमुद वर्मा. कुल 23 विधान पार्षद हैं. जनता दल (यूनाईटेड) सबसे बड़ा  दल बनकर  उभरा है. 


वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे, राजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह,  सच्चिदानंद राय, टुन जी पाण्डेय,आदित्य नारायण  पाण्डेय, राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, सुनील कुमारसिंह, हरि नारायण चैधरी,रजनीश कुमार, सुमन  कुमार, डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल, अर्जुन  साहनी, विनोद नारायण झा, संजय पासवान, सम्राट चैधरी और संजय मयूख.कुल 18 विधान  पार्षद के साथ भारतीय जनता पार्टी द्वितीय बड़ा दल बनकर उभरा है.राष्ट्रीय जनता दल की राबड़ी देवी, सुबोध कुमार,राम चन्द्र पूर्वे, फारूक शेख, सुनील सिंह और रामबली चंद्रवंशी के साथ कुल 6 विधान पार्षद हैं.  प्रतिपक्ष में सबसे बड़ा दल है. हालांकि  यह संख्या  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष बनाने में नाकाफी है. कम से कम आठ  विधायकों  की जरूरत है. ऐसी हालात में सत्ताधारी के  मुखिया पर निर्भर है कि नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को बनायेरखे अथवा बिना नेता प्रतिपक्ष के ही सदन रहे.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजेश राम, प्रेमचन्द्र मिश्राऔर डॉ. समीर कुमार सिंह हैं. कुल 3 विधान पार्षद हैं. लोकजनशक्ति पार्टी की नूतन सिंह, हिन्दुस्तानी  अवामी मोर्चा ( सेक्युलर)संतोष कुमार सुमन और  निर्दलीय रित लाल राय और अशोक कुमारअग्रवाल है.

कोई टिप्पणी नहीं: