दरभंगा : हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जून 2020

दरभंगा : हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया

और लगे हाथ मुख्यमंत्री ने फोन किया और धड़ल्ले से काम होने लगा
nitish-inspct-drbhng-airport
पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा जिला के केवटी रनवे एयरफोर्स स्टेशन में निर्माणाधीन सिविल एयरस्ट्र्पि/हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के डी.जी.एम. को दरभंगा हवाई अड्डा के हवाई पट्टी एवं टर्मिनल भवन के बचे हुए कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा का हवाई एक अंत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसके चालू हो जाने पर दरभंगा सहित पूरे उत्तर बिहार के लोगों के लिए हवाई यात्रा करने में सहूलियत होगी। इस हवाई अड्डा के चालू हो जाने पर पूरे उत्तर बिहार एवं मिथिलांचल क्षेत्र में नए व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और इस इलाके में आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होगी। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी दरभंगा को भी दरभंगा हवाई अड्डा के निर्माण कार्य का नियमित अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया। दरभंगा हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में कई तरह की समस्याये आ रही थी। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करते हुये निरीक्षण स्थल से ही नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी एवं भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के चेयरमैन से दूरभाष पर वार्ता कर परियोजना के अत्यधिक महत्व को देखते हुये निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया। केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी से वार्ता के पश्चात निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का तत्क्षण निराकरण हो गया है। हवाई अड्डा प्राधिकरण के डी.जी.एम. द्वारा बताया गया कि हवाई पट्टी का 55 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने हवाई पट्टी के बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही टैक्सी ट्र्ैक को चैड़ा करने एवं टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने टर्मिनल भवन को एन.एच.-527 बी से जोड़ने के लिए अलग रास्ता बनाने एवं इसके आगमन एवं निकास मार्ग गेट नंबर 1 से करने का सुझाव दिया ताकि एयर फोर्स एवं एयर पोर्ट दरभंगा का रास्ता अलग अलग रहे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित जिलाधिकारी दरभंगा डाॅ. त्यागराजन एस.एम. पुलिस अधीक्षक बाबू राम,सीटी एस.पी.योगेन्द्र कुमार, हवाई अड्डा प्राधिकरण के डी.जी.एम.,वायुसेना के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: