देशव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर के मंदिरों और घरों में पूजा-पाठ नहीं होने के कारण पुरोहित/पूजारी के सामने आर्थिक तंगी की स्थिति समेत कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुजारियों को राशन सामग्री भेंट की.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) देशव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर के मंदिरों और घरों में कोई धार्मिक अनुष्ठान न होने से पुरोहित/पूजारी के सामने आर्थिक तंगी की स्थिति समेत कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी है. शहर के पुजारियों के इसी समस्या पर संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर भाजपा जमशेदपुर महानगर कमिटी ने साकची स्थित मनोकामना मंदिर और पुराना कोर्ट के पास स्थित कचहरी बाबा मंदिर के पुजारियों को राशन सामग्री भेंट की गई. पुजारियों ने तिलक लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर की जा रही सेवा भाव को सराहा. इस दौरान उपस्थित भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र में स्थित मंदिर के पुजारियों को भी पूर्व में आर्थिक सहयोग समेत राशन सामग्री प्रदान की गयी है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर धार्मिक अनुष्ठान और मंदिर में पूजा करने की पाबंदी से पुरोहित/पंडित समाज को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के विभिन्न वर्गों और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने को संकल्पबद्ध है. इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला मंत्री राकेश सिंह, मुनचुन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें