मधुबनी : 600 कैदी कोरोना जांच की मांग को लेकर कर रहे अनशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

मधुबनी : 600 कैदी कोरोना जांच की मांग को लेकर कर रहे अनशन

600-prisioner-protest-for-corona-test-in-madhubani-jail
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 20 हज़ार के पार हो गयी है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 157 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1320 नए मामले आए हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 514 है। अब तक कुल 13533 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में रिकवरी की दर 67.08% है। जबकि बिहार में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6482 है। विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 10052 सैंपल की जांच की गई है। उधर मधुबनी में कोरोना जांच की मांग को लेकर जिला जेल में 600 कैदी अनशन पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है की जेल में जेल अधीक्षक सहित 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे कैदियों में भी दहशत देखने को मिल रहा है। बता दें बिहार में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज  1385 कोरोना मरीज फिर मिले हैं. जिसके साथ ही अबतक कोरोना मरीजों की संख्या 21558 पहुंच गई है. यह आंकड़ा भले अबतक का हो लेकिन सबसे अधिक मामले जुलाई महीने में ही आये हैं. जिसका अर्थ है कि कोरोना कहर बरपा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: