दरभंगा : नई शिक्षा नीति स्वागत योग्य : प्रो० विनोद चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

दरभंगा : नई शिक्षा नीति स्वागत योग्य : प्रो० विनोद चौधरी

पांचवी तक की पढ़ाई मातृभाषा में शुरू किया जाना सर्वथा उचित
binod-chudhry-welcome-new-education-policy
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है तथा कहा है कि 35 वर्षों के बाद जिस शिक्षा नीति की घोषणा की गई है उसने  अंग्रेजी करण को समाप्त कर दिया है। अब अंग्रेजी विषय में पढ़ाई की अनिवार्यता नहीं रहेगी। प्रो० चौधरी ने कहा इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि पांचवी तक की पढ़ाई मातृभाषा क्षेत्रीय भाषा एवं राष्ट्र भाषा में होगी। मैथिली भाषी लोगों के बीच आज इस बात की प्रसन्नता है कि अब उनके बच्चे भी प्राथमिक तक की पढ़ाई मैथिली में कर सकेंगे एवं मैथिली विषय में शिक्षकों की बहाली का रास्ता भी साफ हुआ। अब तक तो किसी भी सीबीएसई स्कूल में मैथिली विषय के शिक्षक नहीं होते थे। सरकार को भी अब मैथिली विषय में शिक्षकों की बहाली बड़े पैमाने पर किए जाने की आवश्यकता होगी। तकनीकी भाषा के रूप में मैथिली को शामिल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है अब इसके लिए राज्यसभा एवं लोक सभा में बिहार के माननीय सांसदों को बात उठानी होगी तथा मैथिली आंदोलन से जुड़े लोगों को पुनः एक आंदोलन के लिए संगठित होना पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: