पटना, भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने आज ट्वीट कर कहा है कि सिकी भी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार की पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी से उत्पन्न विकट परिस्थिति में प्रदेश की जनता को बचाने के बारे में होना चाहिए, लेकिन भाजपा व जदयू जैसी पार्टियों और उनके नेतृत्व में चल रही सरकारों का चरित्र ही ऐसा है कि वे ऐसी संकट की भी स्थिति में केवल कुर्सी और सत्ता के ही बारे में सोच रहे हैं. आज बिहार में कोरोना महाविस्फोट के दौर से गुजर रहा है और इन सारी चिंताओं से मुक्त होकर राज्य सरकार चुनाव करवाने में मस्त हो गई है. इन सब चीजों को बिहार की जनता अच्छे से देख-समझ रही है. माले महासचिव ने बिहार के उपमुख्यंत्री व भाजपा नेता श्री सुशील कुमार मोदी के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं जिसमें उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में विपक्ष की संभावित हार की चर्चा करते हुए यह कहा था कि विपक्ष हार से डरा हुआ है और इसलिए चुनाव स्थगित करवाने की बात कर रहा है.
सोमवार, 13 जुलाई 2020
बिहार : भाजपा को केवल कुर्सी की चिंता : दीपंकर भट्टाचार्य
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें