बिहार : सूबे में खेल आयोग के गठन करने की मांग उठी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 जुलाई 2020

बिहार : सूबे में खेल आयोग के गठन करने की मांग उठी

demand-for-sports-comitee
पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार सरकार से राज्य में खेल आयोग के गठन की मांग की है। प्रकोष्ठ के नव मनोनीत संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने राज्य के कला, संस्कृति व युवा कार्य मंत्री प्रमोद कुमार को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य में खेल प्रतिभाओं को विकसित करने और उन्हें यहां खेलकूद को प्रोत्साहित करने वाला माहौल देने के लिए राज्य खेल आयोग के गठन को जरुरी बताया है। सतीश कुमार श्रीवास्ताव राजू ने बताया कि उन्होंने खेल मंत्री से कहा है कि राज्य में खेल आयोग का गठन नहीं होने से यहां के खिलाडियों को खेल का उचित माहौल नहीं मिल रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को न तो बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हो रहा हैं और ने खेल के मैदानों का ही सही तरीके से रख-रखाव किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल संगठनों के क्रियाकलाप भी ठप पड़े हुए हैं। प्रदेश भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह , बिरेन्द्र कुमार सिंह , रविन्द्र कुमार और मुकेश राज शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: