बिहार : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन तैयार, गडकरी 31 को करेंगे उद्धाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बिहार : गांधी सेतु का पश्चिमी लेन तैयार, गडकरी 31 को करेंगे उद्धाटन

gandhi-setu-western-lane-ready
पटना : उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच महत्वपूर्ण लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन दिन बाद 31 जुलाई को इसका उद्घाटन करेंगे। करीब 700 करोड़ की लागत और नई तकनीक से महात्मा गांधी सेतु का लुक पूरी तरह बदल गया है। नए अवतार के साथ महात्मा गांधी सेतु को 31 जुलाई से पहले अब स्टील की दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी लेन पूरी तरह पुराने स्ट्रक्चर को हटा कर बनाया गया है। इसे पूरी तरह से स्टील का बनाया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक भी है। इसके निर्माण में लगभग 3 साल लगे हैं। पश्चिमी लेन का सुपर स्ट्रक्चर लोहे का है लेकिन पुराने पुल के 46 पिलरों का इस्तेमाल इसमें किया गया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर इस नए लेन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, सुशील मोदी सहित कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर रहेंगे। गांधी सेतु की नई सिरे से मरम्मत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच साल 2014 में सहमति बनी थी। अगले महीने पूर्वी लेन को बंद करके उसे भी तोड़ा जाएगा और पश्चिमी लेन की तरह ही बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: