जमशेदपुर : रोटरी क्लब का संयुक्त स्थापना समारोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 जुलाई 2020

जमशेदपुर : रोटरी क्लब का संयुक्त स्थापना समारोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुआ

jamshedpur-rotery-new-session-starts
जमशेदपुर 12 जुलाई । रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3250  के अंतर्गत जोन -17  और 18  में आने वाले जमशेदपुर और चाईबासा के आठ रोटरी क्लब्स हैं । प्रत्येक वर्ष पहली जुलाई से रोटरी का नया सत्र शुरू होता है , जिसमे नए कार्यकारी सदस्यों को स्थापित किया जाता है । कार्यकारी समिति में प्रेसिडेंटस तथा सेक्रेटरीज के अलावे बोर्ड के सदस्यों को भी शपथ दिलाई जाती है । जहाँ  जानेवाली टीम साल भर में किये गए प्रोजेक्ट्स का व्योरा देती है वहीँ आनेवाली टीम अपने सत्र में होने वाली योजनाओं का खाका पेश करती है । 

आज इन आठ रोटरी क्लब का संयुक्त स्थापना समारोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुआ  । ये आठ क्लब्स हैं - रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर, रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ईस्ट,  रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट,  रोटरी क्लब ऑफ़ चाईबासा,  रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर मिड-टाउन, रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर स्टील  सिटी, रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर दलमा तथा रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर फेमिना । 

इस समारोह का आयोजन जोन १७ और १८ के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अमितावा बक्शी तथा रोटेरियन अल्पा पारेख के नेतृतव में हुआ । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रोटेरियन प्रतिम बनर्जी ने  रोटेरियन देवेंद्र नाथ जेना,  जयंती दत्त,  अंजनी निधि , डॉक्टर वीणा मुंध्रा,  कुसुम ठाकुर,  विशाल अग्रवाल,  वी मुरली मनोहर , शशि गादिया को प्रेजिडेंट के तौर पर तथा रोटेरियंस प्रमोद दूबे , अमितेश पांडेय , अल्पना शुक्ला, हीना ठक्कर , अमित डे , कृष्णा खारिया , रूपशा दास तथा सुदेशना चटर्जी को बतौर सेक्रेटरीज शपथ दिलाया । 

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और गणेश वंदना से हुई । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजन गंडोत्रा ने नयी कार्यकारी समिति के सदस्यों का अभिनन्दन  किया और बधाई दी। उन्होंने क्लब्स के नेतृत्व में पूरा विस्वास जताया और जी जान से समाज की सेवा में लग जाने का आह्वान किया । 

समारोह में आमंत्रित रोटरी इंटरनेशनल के शीर्ष अधिकारियो में रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोटेरियन कमल संघवी , डायरेक्टर रोटेरियन डॉक्टर भृरत पंड्या और रोटरी इंटरनेशनल के प्रेजिडेंट रोटेरियन शेखर मेहता की मौजूदगी रोटेरियंस के लिए काफी उत्साहवर्धक रही  । बदलती दुनिया में बदलते जीवन शैली के दरमियान रोटेरियंस के सामने मानव सेवा के रास्ते आने वाली चुनौतियों से कैसे लड़ना है , इस दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और मार्ग दर्शन किया गया । 

इस आयोजन का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया गया । अतिथियों का स्वागत असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अमितावा बक्शी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अस्सिटेंट  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अल्पा पारेख ने किया । कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन मोना बहादुर तथा समस्त ऑनलाइन होस्टिंग और टेक्निकल सपोर्ट रोटेरियन अभिषेक अकेला ने दिया ।

 यह कार्यक्रम अपनी तरह का पहला कार्यकर्म था जिसको बहुत ही कुशलता  से आयोजित किया गया । रोटरी का यह कार्यक्रम जिसका नाम "नया अद्ध्याय" दिया गया था , कई दिर्ष्टिकोण से ऐतिहासिक था।  डिस्ट्रिक्ट 3250 के इतिहास में यह पहला मौका था जब आठ क्लब से  इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों ने ऑनलाइन समारोह में भाग लिया।  स्थापना दिवस वह मौका होता है जब रोटेरियंस अपने अंदर नयी ऊर्जा महसूस करते हैं और अपने शहर और आस पास के ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि विश्व के कोने कोने में हो रहे मानव कल्याण के कामों में जुट जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: