बाढ़ प्रभावितों को अच्छे राहत शिविरों में रखा जाय, दें : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जुलाई 2020

बाढ़ प्रभावितों को अच्छे राहत शिविरों में रखा जाय, दें : नीतीश

छह हजार की सहायता राशि
nitish-order-for-good-flood-relief-camp
पटना 25 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावितों को अच्छे राहत शिवरों में रखे जाने के साथ ही उन्हें छह-छह हजार रुपये की सहायता राशि दिये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। श्री कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ एवं कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है उन्हें अच्छे राहत शिविरों में रखा जाय तथा उन्हें मुफ्त में मास्क उपलब्ध कराया जाय। साथ ही निर्धारित संचालन प्रक्रिया(एसओपी) के अनुसार सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान के अनुसार एहतियात के तौर पर सारी व्यवस्थायें पूर्ण रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: