सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

आज 3 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, 7 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए
वर्तमान में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 68 है
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 3 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पाॅजीटिव व्यक्तियों में सीहोर के पलटन एरिया का 01, बुदनी विकासखण्ड के बकतरा का 1 तथा आष्टा के ईदगाह एरिया का 1 व्यक्ति शामिल है। पॉजीटिव मिले तीनों ही पुरूष है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 68 है। आज स्वस्थ होने के उपरांत 7 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव से स्वस्थ होने के उपरांत अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 47 हो गई है। आज डिस्चार्ज किए व्यक्तियों में आष्टा,सीहोर तथा इछावर के 2-2 व्यक्ति तथा नसरूलागंज का 1 व्यक्ति शामिल है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में 5 महिलाएं एवं 2 पुरूष शामिल है। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या वर्तमान में 35 है। अब तक 6 पॉजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसमें 1 की मृत्यु इंदौर में तथा 5 की भोपाल में उपचार के दौरान हुई है। मृतकों में 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है। आज 313 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें से नसरूल्लगंज के 51, इछावर के 56, सीहोर शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से 70, बुदनी विकासखण्ड  49, आष्टा विकासखण्ड के 55 एवं श्यामपुर विकासखण्ड के 32 सैम्पल शामिल है। उन्होंने बताया कि बुदनी विकासखण्ड के बकतरा सहित सीहोर के पलटन एरिया, सीहोर के गुलाबविहार, दीवानबाग कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे किया  गया है। वहीं  सीहोर के वर्कशाप रोड मंडी कंटेनमेंट एरिया में  आज 40 घरों का सघन सर्वे कर 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 22 घरों का सघन सर्वे कर 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया वहीं ग्वालटोली कंटेनमेंट एरिया में 13 घरों का सघन सर्वे कर 77 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक से दो दल लगाए गए है। पाजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। आज कंटेनमेंट एरिया सीहोर शहरी क्षेत्र के भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, दांगी कालोनी, दुर्गा कालोनी (गंज), आष्टा के किला मोहल्ला में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया गया।  वहीं ग्राम मानाखेडी में कंटेनमेंट जोन में सघन स्वास्थ्य सर्वे कर स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया।  पाजीटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है। इधर नसरूल्लगांज के वार्ड नंबर 7 एवं 8, इछावर के मुकातीपुरा, जैन मंदिर एरिया, वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कालोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे चल रहा है। सीहोर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फाॅलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 121 है जिसमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है 47 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 68 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। जिले से अब तक कुल 3091 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2450 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 491 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।  

नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने किया सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्रिय पार्षद खंगराले के प्रयासों से नागरिकों को मिली बड़ी सौगात

sehore news
सीहोर। अनुूसुचित जाति बहूल वार्ड क्रमांक 11 स्थित सुदामा नगर एलबीएस स्कूल के सामने वर्षो पूरानी कीचड़ युक्त सड़क पूर्णता: क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिस के सीमेंट कांकी्रट निर्माण के लिए क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले काफी दिनों से प्रयासरत थी का बुधवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा भूमि पूजन किया गया। क्षेत्रीय पार्षद और नागरिकों को सबसे बड़ी राहत तब मिली जब भूमि पूजन के तुरुत बाद ठेकेदार के द्वारा जेसीेबी मशीन से समतलीकरण का कार्य कर डंपरों से आरसीएम गिटटी डालकर फेलाई गई। सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर नागरिकों के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा और क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती नरेंद्र खंगराले का आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीेंद्र खंगराले, मांगीलाल टिमरई, मून्नालाल मालवीय, हरीश यादव, शरद चंद्र महेशवरी, सतीष राठौर, हरगोविंद राठौर, विजय कुलश्रेष्ठ, मनोज राठौर, देवचंद्र प्रजापित यश्ंावंत ठाकुर, रामस्वरूप राठौर, रमेश जयसवाल,चंद्र प्रकाश बगवैया, कुशुम बाई, कुष्णा बाई ओझा,मीरा रायकवार, सरस्वती प्रजापति, ज्योति यादव, सुमन जायसवाल, सावित्री प्रजापति, हिना प्रजापति, मैनशिखा प्रजापति, रानी राठौर, विनीता राठौर सहित सभी क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया। 

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा बैंको के राष्ट्रीयकरण दिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया 

sehore news
जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ द्वारा बैकों के राष्ट्रीयकरण दिवस के अवसर को किसान दिवस के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय, सीहोर में कोविड 19 के नियमानुसार सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया गया।   इस कार्यक्रम में बैंक आॅफ इंडिया, भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक  श्री अमिताभ बैनर्जी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एच.आर.झावरे, सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय तथा बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के स्टाफ एवं कृषक बन्धु भी उपस्थित हुये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबंधक श्री झावरे एवं बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक पाण्डेय ने बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री अमिताभ बैनर्जी का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एच.आर.झावरे ने बैकों के राष्ट्रीयकरण के संबंध में जानकारी दी एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित कृषको को विस्तार से दी। बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय ने उपस्थित कृषक बन्धुओं को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के संबंध में बताया।   बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक ने उपस्थित किसानों से बात कर एवं बैंक द्वारा दिये गये ऋण से हुये लाभ एवं परेशानियों के संबंध में पूछा।  इस पर उपस्थित किसानों ने बताया कि उन्होनंे ने बैकों से ऋण लेकर किस तरह अपने जीवन में सफलता को प्राप्त किया है।  श्री बैनर्जी ने उपस्थित किसानो को प्रोत्साहित करते हुये बैंक से जुडने एवं बैंक की सेवाओं का लाभ लेने हेतु कहा। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के श्री अमित ग्लेडविन एन्ड्रूस ने किया एवं सीहोर शाखा के श्री राजेन्द्र कुशवाहा ने उपस्थित कृषक बन्धुओं का आभार प्रगट किया।          

रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक रहेगा कलेक्टर श्री गुप्ता ने जारी किये आदेश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता ने सीहोर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 8:00 बजे से रात 5:00 बजे तक जारी किया गया है।  जारी आदेशानुसार अत्यावश्यक सेवाएं जैसे एटीएम, दूध डेयरी, एलपीजी गैस सिलेंडर रिटेल आउटलेट, मेडिकल दुकान और अस्पताल, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा 188 के तहत दण्डनीय कार्यवाही एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

नसरुल्लागंज राजस्व सीमा के अन्तर्गत 22 से 27 जुलाई तक रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, कलेक्टर ने किया आदेश जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा आदेश जारी किया गया है कि नसरुल्लागंज की राजस्व सीमा के अन्तर्गत बुधवार 22 से सोमवार 27 जुलाई 2020 तक प्रात:5 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन अवधि में नसरुल्लागंज के समस्त फार्मा, अस्पताल, पैथालॉजी, पैट्रोल पंप एवं गैस के रिटेल आउटलेट, एटीएम इस आदेश से मुक्त रहेगे। साथ ही दूध डेयरी प्रात:7 बजे से लेकर प्रात:10 बजे एवं सायं 5 बजे से सांय 7 बजे तक संचालित रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा तथा नसरुल्लागंज की राजस्व सीमा में 22 जुलाई की रात्रि 12 बजे से सोमवार 27 जुलाई की प्रात:5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

नगर परिषद आष्टा एवं जावर के वार्ड अरक्षण की कार्यवाही 24 जुलाई को एवं इछावर व कोठरी की 25 जुलाई को संपन्न होगी

परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद आष्टा एवं नगरपरिषद जावर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 24 जुलाई को तथा नगर परिषद इछावर व कोठरी के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 जुलाई को जिला पंचायत सभाकक्ष में की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को प्राधिकृत अधिकारी दायित्व निर्वाहन एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विजय कुमार मंडलोई को आरक्षण प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था दायित्व निर्वाहन के लिए नियुक्त किया गया है। आरक्षण प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवश्यक जानकारी एवं व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका परिषद अधिकारी आष्टा श्री नन्द किशोर परसानिया, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावर श्री मकसूद अली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोठरी श्री परमिला ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इछावर श्री गोवन्दि पोरवाल, कार्यालय अधीक्षक नगरपालिका सीहोर श्री सत्यनारायण सोनी, स्थापना लिपिक नगरपालिका सीहोर श्री हरीश सोलंकी, स्थाईकर्मी नगरपालिका सीहोर श्री स्वदेश विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे। 

25 जुलाई को होगा ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को जिला व तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागज, बुदनी, इछावर में आनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। आनलाईन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला न्यायालय सीहोर में तीन खण्डपीठ, तहसील आष्टा में दो खण्डपीठ, तहसील नसरूल्लागंज में दो खण्डपीठ, तहसील बुदनी में दो खण्डपीठ व तहसील इछावर में एक खण्डपीठ का गठन किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 10 खण्डपीठों द्वारा आपसी राजीनामें के आधार पर, कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए  दूर संचार की नवीन तकनीकों/आनलाईन माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। आनलाईन लोकअदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भरण पोषण प्रकरण, व्यवहारवाद, चैक बाउंस प्रकरण, विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरण, शमनीय आपराधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जावेगा।

जनसम्पर्क विभाग की विज्ञापन व्यवस्था हुई ऑनलाइन

जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी शासकीय विभागों की निविदा और प्रदर्शन विज्ञापन व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है, सभी विभाग अपने यूज़र आईडी का उपयोग करके dpradvt.mpinfo.org <http://dpradvt.mpinfo.org/>पर भेज सकेंगे। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि समाचार माध्यमों और शासकीय विभागों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनसंपर्क विभाग द्वारा विज्ञापन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।  यह व्यवस्था लागू होने से शासकीय विभाग अपने मुख्यालय के माध्यम से विभिन्न कार्यों से संबंधित निविदा तथा प्रदर्शन विज्ञापन अब ऑनलाइन भेज सकेंगे। निविदा के प्रकाशन की कार्रवाई होने पर निविदा का जी नंबर और किन-किन समाचार पत्रों में निविदा का प्रकाशन कराया गया है इसकी सूचना भी तुरंत संबंधित विभाग को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद सभी शासकीय विभागों अपने कार्यों में गति आएगी। इस नवीन व्यवस्था के तहत निविदा प्रकाशन के लिए बाई पोस्ट या संदेश वाहक के माध्यम से भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।  इससे शासकीय धन और समय की बचत होगी।  संचालनालय द्वारा विशेष अवसरों (गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस) पर जारी किये जाने वाले विज्ञापन के लिये अब आवेदन भी ऑनलाइन लिये जाएंगे। विज्ञापन सूची के बाहर के दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं को वर्ष में दो बार दिए जाने वाले विज्ञापनों के लिए आवेदन भी ऑनलाइन किए जा सकेंगे। आवेदन dpradvt.mpinfo.org <http://dpradvt.mpinfo.org/ पर 20 जुलाई से 30 जुलाई 2020 तक कर सकेंगे। आवेदन करने में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए कार्यालयीन समय में टेलीफोन नंबर 0755-4096301 पर सम्पर्क किया जा सकता है।   

अन्तार्विभगीय कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई को

अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाये जाने के लिए सफल संचालन हेतु अन्तर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई को प्रात:11 बजे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में किया जाएगा।    

राज्य सरकार और सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के मध्य हुआ एमओयू

राज्य शासन की स्व-रोजगार योजनाओं में विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा हितग्राहियों के मार्जिन मनी अनुदान, ब्याज अनुदान तथा सीजीटीएमएसई शुल्क अनुदान के क्लेम सेटलमेंट के लिये राज्य-स्तर पर एकमात्र नोडल बैंक के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के साथ विभाग द्वारा एमओयू किया गया।  मंत्रालय में आयोजित बैठक के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने निर्देश दिये कि एमएसएमई (माइक्रो, स्माल, मीडियम एन्टरप्रेन्युअर) लोन के प्रकरणों का बैंकों द्वारा समय-सीमा में निराकरण किया जाये। उन्होंने भारत सरकार की सीजीटीएमएसई योजनांतर्गत एमएसएमई के ऋण कवर किये जाने और आवेदक से कोलेटरल सिक्योरिटी नहीं लिये जाने को भी कहा। श्री सखलेचा ने इस बात पर जोर दिया कि एमएसएमई लोन के प्रकरणों में बैंकों द्वारा की जाने वाली अंडर फायनेंसिंग के चलते परियोजनाओं में एनपीए होने की संभावना अधिक होती है। अतएव राज्य-स्तरीय बैंकर्स समिति से अपेक्षा है कि वह इस अंडर फायनेंसिंग को रोकने के लिये जरूरी कदम उठाये। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण एमएसएमई को राहत देने के लिये 3 से 6 माह का मॉरेटोरियम का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु जागरूकता के अभाव में बहुतेरे एमएसएमई इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऋण लेने वाले एमएसएमई को अवगत कराने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मंत्री श्री सखलेचा ने एमएसएमई ऋण लेने वाले डिफाल्टर व्यक्तियों की जिलेवार एनपीए की जानकारी संकलित की जाने के भी निर्देश दिये, जिसमें अकाउंट एनपीए होने का कारण भी दर्ज किया जाये, ताकि इसका अध्ययन कर भविष्य में इन चूककर्ताओं के लिये राहत पैकेज अथवा योजना तैयार की जा सके।

अधिवक्तओं के ई-फाईलिंग एवं ई कोर्ट सर्विसेस प्रशिक्षण कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 25 जुलाई को

सर्वोच्च न्यायालय ई कमेटी के द्वारा जिला स्तर पर अधिवक्ता के लिए अवेरनेस वेबीनार प्रोग्राम नामांकित मास्टर ट्रेनर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़नगर जिला उज्जैन श्री जफर इकबाल द्वारा जिला एवं तहसील स्थापना पर ई फाईलिंग एवं ई कोअर् सर्वेसेंस के प्रशिक्षण का आयोजन 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिया जाएगा।       

श्रवण यंत्र पाकर खुश हो गए दिव्यांग  (सफलता की कहानी)

sehore news
सीहोर रामखेडी मुस्करा निवासी दिव्यांग देवकरण विश्वकर्मा उम्र एवं मोतीलाल मालवीय बरखेड़ा कुर्मी इछावर सीहोर को श्रवण बाधिता से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। देवकरण एवं मोतीलाल ने जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपनी गुहार लगाई। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र के द्वारा  प्रशासकीय अधिकारी के माध्यम से दिव्यांग देवकरण एवम मोतीलाल को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया देवकरण एवं मोतीलाल बताते  है कि श्रवण यंत्र  मिलने से अब सुनने में किसी प्रकार की समस्या  नहीं है। वह अपना काम आसानी से कर सकते  हैं। दिव्यांग हितग्राहियों को शासन के द्वारा प्रदाय की जाने वाली सामाजिक सुरक्षा निः शक्त पेंशन योजना के अन्तर्गत 600 रुपये की राशि प्रतिमाह प्रदाय की जा रही है। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, जिला विकलांग एवं पुर्नवास केन्द्र द्वारा सहायक उपकरण प्राप्त होने पर दिव्यांग देवकरण ओर मोतीलाल बहुत खुश नजर आ रही है। देवकरण एवं मोतीलाल के परिजनों ने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए प्रदेश सरकार तथा कलेक्टर व जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र का आभार व्यक्त किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: