सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई

आज 27 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई
3 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 93 है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 27 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव व्यक्तियों में सीहोर के 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें बड़ी ग्वालटोली के 8, दुर्गा कालोनी 2, दांगी स्टेट,चाणक्यपुरी व कस्बा से 1-1 तथा दीवान बाग से 3 व्यक्ति है। इछावर के 5 व्यक्तियों को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसमें 3 कंटेनमेंट क्षेत्र से और 2 ग्रामीण क्षेत्र से है। नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसमें कंटेनमेंट क्षेत्र से 3  नीलकंठ रोड से 1 तथा ग्राम तिलाड़िया का 1 व्यक्ति शामिल है। आष्टा के किले वाले क्षेत्र कंटेनमेंट से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। आज 3 व्यक्तियों का स्वस्थ होने के उपरांत कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में आष्टा से 1 और सीहोर से 2 व्यक्ति शामिल है।  जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 53 हो गई है। अब तक 6 पाॅजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसमें 1 की मृत्यु इंदौर में तथा 5 की मृत्यु भोपाल में उपचार के दौरान हुई है। मृतकोंमें 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या 41 हो गई है वहीं आष्टा के मालवीय नगर को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है। आज 385 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें से नसरूल्लगंज के 125, इछावर के 52, सीहोर शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से 70 व फीवर क्लिनिक सीहोर से 3, बुदनी विकासखण्ड से 46 , आष्टा विकासखण्ड के 51 एवं श्यामपुर विकासखण्ड के 38 सैम्पल शामिल है। उन्होंने बताया कि आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट सहित बुदनी विकासखण्ड के बकतरा, सीहोर के पलटन एरिया,स्टेशन रोड सीहोर के गुलाबविहार, दीवानबाग कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे किया  गया है। वहीं  सीहोर के वर्कशाप रोड मंडी कंटेनमेंट एरिया में  आज 40 घरों का सघन सर्वे कर 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 22 घरों का सघन सर्वे कर 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया वहीं ग्वालटोली कंटेनमेंट एरिया में 13 घरों का सघन सर्वे कर 77 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक से दो दल लगाए गए है। पाजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। आज कंटेनमेंट एरिया सीहोर शहरी क्षेत्र के भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, दांगी कालोनी, दुर्गा कालोनी (गंज), आष्टा के किला मोहल्ला में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया गया।  वहीं ग्राम मानाखेडी में कंटेनमेंट जोन में सघन स्वास्थ्य सर्वे कर स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया।  पाजीटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है। इधर नसरूल्लगांज के वार्ड नंबर 7 एवं 8, इछावर के मुकातीपुरा, जैन मंदिर एरिया, वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कालोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे चल रहा है। सीहोर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 152 है जिसमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है 53 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 93 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 385 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 3799 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2787 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 831 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।       

आष्टा की राजस्व सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक रविवार और सोमवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को अनुभाग आष्टा की राजस्व सीमा के अन्तर्गत संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस अवधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। लॉकडाउन अवधि में सीहोर के समस्त फार्मा, अस्पताल, पैथॉलाजी, पट्राल पंप एवं गैस सिलेंडर के रिटेल आउटलेट, एटीएम इस आदेश के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। साथ ही दूध डेयरी प्रात:7 से लेकर प्रात: 10 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक संचालित रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय कार्यवाही एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश्र तक प्रभावशील रहेगा।

किसानों को कृषि उपज मंडी में मिले  न्यूनतम समर्थन मूल्य -शैलेन्द्र पटेल   

sehore news
सीहोर/ किसान अपनी जी तोड़ मेहनत से फसल तैयार कर गल्ला मंडी पहुंचता है तो उसे उसकी फसल का उचित दाम नहीं मिलता है। यूं तो केंद्र सरकार फसल के लिए अलग-अलग समर्थन मूल्य घोषित करती हैं ओर कहती है कि किसान को फसल का कम से कम समर्थन मूल्य तो प्राप्त हो। लेकिन इसके उलट कृषि मंडी में किसानों की फसल समर्थन मूल्य के दामों में नही खरीदी जा रही है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम इस मांग को लेकर आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला वही राजपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की गई है सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदी जाए और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जो किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने देते हैं। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा है कि एक और जहां डीजल और अन्य ऐसी सामग्रियों के पास मूल्य लगातार बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर किसान मौसम की मार झेल रहा है ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई, उस पर दोहरी मार तब पड़ रही है जब वे अपनी फसल लेकर कृषि उपज मंडी पहुंचता है तो उसे उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलता है, हमारी सरकार और प्रशासन  से मांग है कि उचित व्यवस्था कर ऐसा कदम उठाया जाए ताकि किसान को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके अन्यथा कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बात होगी होगी। इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती बिलकिसगंज ब्लॉक अध्यक्ष मनोज पटेल सोना ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष  हरगोविंद दरबार किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव ईश्वर सिंह ठाकुर किसान नेता घनश्याम मीणा सर्वेश व्यास, महेंद्र सिंह, मनोहर सिंह,  कमलेश यादव, राहुल गोस्वामी,यश यादव, यमन यादव, राहुल मालवीय, विजय शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

शहीद चैन सिंह को नमन कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

sehore news
सीहोर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इंदौर नाका दशहरा बाग पहुंचकर नरसिंहगढ़ रियासत के राजकुमार शहीद चैन सिंह और उनके अंगरक्षक हिम्मत खां बहादुर खां को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कुंवरजी की पुण्य तिथि छतरी पर भाजपा जिला मंत्री धर्मेंंद्र राठोर के नेतृत्व में मनाई गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा की सन 1824 में कुवंर चैन सिंह के द्वारा अग्रेंजो की गुलामी स्वीकर नहीं की गई थी जबकी राजगढ़ और रायसेन रियासतों ने अंग्रेजो के समक्ष हथियार डाल दिए थे। अग्रेंजों का सहयोग भोपाल नबाव ने किया और नरसिंह गढ़ के राजकुमार ने 41 वीर सैनिकों के साथ सीहेार के दशहरा मैदान में अंग्रेजों के साथ युद्ध किया अंत में कुवंर वीरगति को प्राप्त होकर शहीद हो गए। कार्यक्रम में जिला कार्यालय मंत्री राजू सिकरवार, नगर महामंत्री आशीष पचौरी, भाजपा अनूप चौधरी, राजेश परिहार, हेमन्त राठोर,नरेंद्र राजपूत, बृजेश पाराशर, राजू बोयत, किशन सोनी, लक्ष्मण चौक से राहुल राठौर लोकेंद्र भदोरिया मनोज भदोरिया आदि शामिल रहे।

सीहोर की राजस्व सीमा के अन्तर्गत रविवार और सोमवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य कुमार जैन द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार रविवार 26 एवं सोमवार 27 जुलाई को अनुभाग सीहोर की राजस्व सीमा के अन्तर्गत संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। रात्रि कॉलीन कर्फ्यु पूर्व से ही प्रभावशील होने से यह लॉकडाउन शनिवार 25 जुलाई रात्रि 8 बजे से प्रभावी होकर मंगलवार 28 जुलाई को प्रात:5 बजे तक लागू रहेगा। लॉकडाउन अवधि में सीहोर के समस्त फार्मा, अस्पताल, पैथॉलाजी, पट्राल पंप एवं गैस सिलेंडर के रिटेल आउटलेट, एटीएम इस आदेश के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे साथ ही दूध डेयरी प्रात:7 से लेकर प्रात: 10 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक संचालित रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय कार्यवाही एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश्र तक प्रभावशील रहेगा।

जिला पंचायत कार्यालय 5 दिनों के लिए निषेध क्षेत्र घोषित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में कार्यरत् जिला तकनीकि विशेषज्ञ के कोरोना संक्रमण के आने एवं उनके द्वारा कार्यालय के अन्त अधिकारी/कर्मचारियों के संपर्क में आने के कारण जिला पंचायत कार्यालय 5 दिनों के लिए निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है।      

बुधनी की राजस्व सीमा के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार और रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेन्द्र हनोतिया द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अनुभाग बुधनी की राजस्व सीमा के अन्तर्गत संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस अवधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। लॉकडाउन अवधि में सीहोर के समस्त फार्मा, अस्पताल, पैथॉलाजी, पट्राल पंप एवं गैस सिलेंडर के रिटेल आउटलेट, एटीएम, दूध डेयरी इस आदेश के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।  आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय कार्यवाही एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेश्र तक प्रभावशील रहेगा।

जिले में अब तक 403.8 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 24 जुलाई, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 19.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 403.8 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 293.3 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में आष्टा में 77, जावर में 3.4, इछावर में 0.3, नसरुल्लागंज में 15, बुधनी में 7, रेहटी में 53.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि सीहोर, श्यामपुर में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 398.7, श्यामपुर में 281, आष्टा में 456.6, जावर में 339.2, इछावर में 308.8, नसरुल्लागंज में 462, बुदनी में 373 एवं रेहटी में 611 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 252.9, श्यामपुर में 263.2, आष्टा में 342, जावर में 170, इछावर में 336, नसरुल्लागंज में 412, बुधनी में 236 रेहटी में 334 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।   

शासकीय कार्यों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने किया अपर कलेक्टर के मध्य किया कार्य विभाजन  

अपर कलेक्टर सीहोर के पद पर सुश्री गुंचा सनोबर (IAS) की पदस्थापना होने से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा पूर्व में पदस्थत अपर कलेक्टर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के मध्य कार्य विभाजन किया गया है।

सुश्री गुंचा सनोबर, अपर कलेक्टर / अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सीहोर को
जिले की समस्त तहसील क्षेत्रान्तर्गत अपर जिला दण्डाधिकारी, सैनिक कल्याण, कलेक्टर को प्रदत्त निजी मकानों के किराया निर्धारण, श्रम पदाधिकारी एवं मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग/ रेडक्रास, ई-उपार्जन, वाहन अधिग्रहण अधिकारी, जिला सत्कार अधिकारी, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 25 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारी, मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत 50 हजार रुपये तक के प्रस्ताव भेजने संबंधी नस्ती के निराकरण के अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के कार्य सौंपे गए हैं।

अंतिम निराकरण के अधिकार
समस्त अधिकारी कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृत्रि, सामान्य, विभागीय भविष्य निधि से अग्रिम एवं आंशिक विकर्षण, स्थापना के अन्तर्गत तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आकस्मिक, अर्जित एवं लघुकृत अवकाश स्वीकृति के पूर्ण अधिकार, समस्त अधिकारी कर्मचारियों के यात्रा देयक की स्वीकृति एवं प्रति हस्ताक्षर के अंतिम अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।

श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर सीहोर को
तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के अन्तर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60 एवं 161 एवं 165 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारिता के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर, मप्र कृषि खातों की अधिकतम सीमा अधिकनिम 1960 के अन्तर्गत सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के सभी प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 के अन्तर्गत सहायता प्रकरणों का निराकरण, पंचायत राज अधिनियम अन्तर्गत समस्त कार्य प्रत्येक 10 वां प्रकरण छोड़कर, राजस्व पुस्तक परिपत्र के अन्तर्गत शासकीय भूमि के हस्तांतरण से संबंधित प्रकरण, पशु क्रुरता अधिनियम एवं गोवंश प्रतिशेध अधिनियम 2004 के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, मुख्यमंत्री घोषणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन) एवं स्थानीय निर्वाचन, विशेष विवाह अधिनियम के अन्तर्गत विवाह अधिकारी, नजूल प्रकरणों का अपीलीय प्रकरण, मप्र आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वस्तु अधिनियम से संबंधित मामले, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, जिला विभागीय जांच सतर्कता अधिकारी, अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 25 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार सौंपे गए हैं।

अंतिम निराकरण के अधिकार
सदर वासिल वासी नबीस, जीएमएफसी, सहायक अधीक्षक सामान्य, सहायक अधीक्षक राजस्व, टंकण शाखा, आवक-जावक, जनगणना, व्यवहार वाद से संबंधित चरित्र सत्यापन, संरक्षता प्रमाण पत्र, उत्ताराधिकारी प्रमाण पत्र, मप्र राज्य बीमारी सहायता योजना अन्तर्गत गरीबी रेखा के प्रमाण पत्र, अल्प बचत शाखा, उप संचालक अभियोजन एवं शासकीय अभिभाषक की नस्तियों का अंतिम निराकरण, सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का निराकरण एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए कार्य सौंपे गए हैं।  

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 25 सुभाष नगर को उत्तर में शिवनारायण जोशी के मकान से अशोक जैन के मकान तक, दक्षिण में किरण कौशल के मकान से हरिप्रसाद के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन आज

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 25 जुलाई को जिला व तहसील न्यायालय आष्टा, नसरूल्लागज, बुदनी, इछावर में आनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। आनलाईन लोक अदालत के आयोजन हेतु जिला न्यायालय में तीन खण्डपीठ, तहसील आष्टा में दो खण्डपीठ, तहसील नसरूल्लागंज में दो खण्डपीठ, तहसील बुदनी में दो खण्डपीठ व तहसील इछावर में एक खण्डपीठ का गठन किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 10 खण्डपीठों द्वारा आपसी राजीनामें के आधार पर, कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए  दूर संचार की नवीन तकनीकों/आनलाईन माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। आनलाईन लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भरण पोषण प्रकरण, व्यवहारवाद, चैक बाउंस प्रकरण, विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरण, शमनीय आपराधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा के आधार पर किया जावेगा।     

अन्तार्विभगीय कार्यशाला का आयोजन आज

अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत जुलाई माह को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाये जाने के लिए सफल संचालन हेतु अन्तर्विभागीय कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई को प्रात:11 बजे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में किया जाएगा।   

आज होगा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिवक्ताओं का ई-फाईलिंग एवं ई कोर्ट सर्विसेस प्रशिक्षण कार्यक्रम

सर्वोच्च न्यायालय ई कमेटी के द्वारा जिला स्तर पर अधिवक्ता के लिए अवेरनेस वेबीनार प्रोग्राम नामांकित मास्टर ट्रेनर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बड़नगर जिला उज्जैन श्री जफर इकबाल द्वारा जिला एवं तहसील स्थापना पर ई फाईलिंग एवं ई कोअर्सर्वेसेंस के प्रशिक्षण का आयोजन 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिया जाएगा।    

जिले की नगरीय निकाय आष्टा एवं नगर परिषद जावर के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न

sehore news
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका परिषद आष्टा एवं नगर परिषद जावर के आगामी आम निर्वाचन अन्तर्गत वार्ड आरक्षण किए जाने की कार्यवाही शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राधिकृत अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में सर्वप्रथम नगरपालिका परिषद आष्टा एवं तत्पश्चात नगर परिषद जावर के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही संपन्न हुइ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में आगन्तुक, नागरिकगण एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल हुए। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विजय मंडलोई, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आष्टा श्री नन्दकिशोर परसानिया, जावर श्री मकसूद अली सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिले की कुल पांच नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं शेष 2 नगरीय निकाय नगरपरिषद कोठरी एवं नगरपरिषद इछावर के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिले की शेष 2 नगरीय निकाय क्रमश: नगरपालिका परिषद सीहोर एवं नगर परिषद शाहगंज की कार्यवाही शीघ्र संपादित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: