सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जुलाई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर जुलाई

आज 16 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, 19 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए
वर्तमान में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 116 है
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव व्यक्तियों में सीहोर के 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सुभाष नगर से 3 व्यक्ति,पलटन एरिया से 2, वर्कशॉप मंडी से 1, तथा बड़ी ग्वालटोली से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्यामपुर विकासखण्ड अंतर्गत चांदबड़ तथा गुडभेला से 1-1 व्यक्ति, बुदनी के बकतरा से 1, इछावर स्थानीय से 2, आष्टा के सांई कालोनी, भंवरा तथा आष्टा के वार्ड नंबर 17 से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब तक 6 पॉजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसमें 1 की मृत्यु इंदौर में तथा 5 की मृत्यु भोपाल में उपचार के दौरान हुई है। मृतकों में 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 120 है। आज 19 व्यक्तियांे को स्वस्थ होने के उपरांत  डिस्चार्ज किया गया है जिले में कोरोना को जीतकर स्वस्थ होकर घर लौटे व्यक्तियों की कुल संख्या 80 हो गई है। आज डिस्चार्ज किए गए  19 व्यक्तियों में  15 कोविड केयर सेंटर से तथा 4 व्यक्ति भोपाल से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में आष्टा के 4, नसरूल्लागंज से 8, सीहोर शहरी क्षेत्र से 3 तथा बुदनी से 1 एवं इछावर क्षेत्र के 3 व्यक्ति शामिल है। जिले एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या 51 है। आष्टा और नसरूल्लागंज विकासखण्ड के 1-1 कंटेनमेंट एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। आज 99 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें से सीहोर कंटेनमेंट एरिया से 26, नसरूल्लगंज के 02, आष्टा विकासखण्ड के 36, बुदनी के 14, श्यामपुर विकासखण्ड के 21 सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव जीटिव मिले नए सभी कंटेनमेंट जोन सहित बुदनी विकासखण्ड के बकतरा, सीहोर के पलटन एरिया, स्टेशन रोड सीहोर के गुलाबविहार, सुभाष नगर, गुलजारी का बगीचा, स्वदेशनगर, दीवानबाग कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे किया  गया है। वहीं  सीहोर के वर्कशाप रोड मंडी कंटेनमेंट एरिया में  आज 40 घरों का सघन सर्वे कर 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 22 घरों का सघन सर्वे कर 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया वहीं ग्वालटोली कंटेनमेंट एरिया में 13 घरों का सघन सर्वे कर 77 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक से दो दल लगाए गए है। पाजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। आज कंटेनमेंट एरिया सीहोर शहरी क्षेत्र के भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, दांगी कालोनी, दुर्गा काॅलोनी (गंज), आष्टा के किला मोहल्ला में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया गया।  वहीं ग्राम मानाखेडी,सेवदा,कोठरी में कंटेनमेंट जोन में सघन स्वास्थ्य सर्वे कर स्वास्थ्य फाॅलोअप लिया गया।  पाजीटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है। इधर नसरूल्लगांज के वार्ड नंबर 7 एवं 8, इछावर के मुकातीपुरा, जैन मंदिर एरिया, वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कालोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे चल रहा है। सीहोर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियांे के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 202 है जिसमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है 80 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 116 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 99 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 4303 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 3017 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 200 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1055 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है।  जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान इछावर अन्तर्गत ग्राम गाजीखेड़ी के सपेरे मोहल्ले को प्रेम सपेरा के मकान से होते हुए बद्री प्रसाद के मकान तक, ग्राम सुआखेड़ी को बोरदीकला से जामली रोड़ खुमान सिंह के मकान से कैलाश, रायसिंह के मकान से होते हुए नारायण सिंह के मकान तक, नसरुल्लागंज के ग्राम तिलाड़िया को वीरेन्द्र सिंह के घर से शंकर सिंह के घर तक एवं शकर सिंह के घर से इमरत सिंह के घर तक, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 15 भंवर कालोनी को अंकित पंवार के घर से रामदीन पंवार के घर तक, नसरुल्लागंज के वार्ड क्रमांक 1 सुभाष कॉलोनी को बब्लू हरियाले के घर पवन मेहरा के मकान तक, इछावर अन्तर्गत वार्ड नंबर 10 को लक्ष्मण ठाकुर के मकान से होते हुए सैयद खां के मकान तक, राजू चौहान के मकान से नवोदय स्कूल के पीछे के रास्ते तक, सीहोर के पुलिस परेड ग्राउंड मंडी को नव आरक्षक विश्राम गृह तक, सीहोर के वार्ड क्रमांक 29 दांगी स्टेट को पूर्व में सुरेश गुप्ता के मकान से पार्क तक, दक्षिण में भीम सिंह राय के मकान से पार्क तक ग्राम धामंदा बस स्टेण्ड चौराहा को ग्राम गोलूखेड़ी मार्ग स्थित गणेश सोनी के मकान से होते हुए ग्राम दुर्गपुरा रोड स्थित सहकारी दूध डेयरी तक, कजलास के वार्ड क्रमांक को भीमसिंह के घर से जैन धर्मशाला तक, कोठरी वार्ड  क्रमांक 15 को उत्तर में बाबूलाल के मकान से पश्चिम में बावलसिंह के मकान तक, पूर्व में देवबाबा मड से दक्षिण में रामप्रसाद के मकान तक, कोठरी वार्ड क्रमांक 2 को उत्तर में कमलसिंह के मकान से पश्चिम में पवन चौक जाने वाले रास्ते तक, दक्षिण में सुरेश के मकान से पूर्व में प्रेमनारायण खाती के मकान तक, सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 4 स्वदेश नगर को पूर्व में देवकरण प्रजापति के मकान से तुलसीराम बड़े के मकान तक, पश्चिम में मदनलाल राठौर के मकान से विजय कुमार के मकान तक, सीहोर के वार्ड नंबर गुलजारी के बगीचे को पूर्व में जुझार सिंह के घर से नंदकिशोर शर्मा के मकान तक, पश्चिम में राजेन्द्र कुश्वाह के घर से आंगनवाड़ी भवन तक, सीहोर के वार्ड नंबर 9 चाण्क्यपुरी को उत्तर में बिजली के खंबे से मुस्कान ब्यूटी पार्लर तक, महेन्द्र धीमान के घर से जीएल विश्वकर्मा के मकान तक, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 12 जनपद पंचायत कार्यालय परिसर को वृन्दावन मीणा के शासकीय आवास से राहुल सोनी के शासकीय आवास तक, जावर वार्ड क्रमांक 10 श्रीराम मंदिर के सामने रामचंदर के मकान तक चंन्दर सिंह के मकान तक, मदन श्रीवास्तव के मकान से शंकरलाल के मकान तक, सीहोर के वार्ड क्रमांक 29 तिलक पार्क को पश्चिम में सरदार जी के घर से जेएन आचार्य के घर तक अखिलेश नामदेव के घर से नामदेव निवासी तक, दक्षिण में उमेश गुप्ता के घर से दिनेश गुप्ता के घर तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती शमी फेसबुक लाइव से शिक्षकों से आज करेंगी चर्चा

स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं पर 27 जुलाई, सोमवार को सुबह 11 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से चर्चा की जायेगी। फेसबुक लाइव में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी, वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। फेसबुक लाइव से शिक्षकों एवं अन्य मैदानी सहयोगियों को जोड़ा जाएगा, जिससे वे विभागीय गतिविधियों एवं प्राथमिकताओं से सीधे परिचित हो सकें। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र, श्री लोकेश कुमार जाटव ने सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य समस्त संभागों के संयुक्त संचालकों, समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयकों एवं अन्य सहयोगियों को फेसबुक लाइव से जोड़ने के निर्देश दिये हैं। फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ने के लिये सभी सहभागी अधिकारी/कर्मचारी मोबाइल में फेसबुक  Department Of School Education Madhya Pradesh ;k https://www-facebook-com/schooledudeptmp/ जुड़ सकेंगे। इसके अतिरिक्त https://youtube-be/3xablitumxk  पर भी फेसबुक लाइव सत्र से जुड़ा जा सकता है।    

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम की उपस्थिति में वसूला 14 हजार से अधिक का जुर्माना

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत रविवार को सीहोर जहां पूर्णत: बंद रहा वहीं अनावश्य रूप से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से घूम रहे लोगों से लगभग 14 हजार 700 रुपये की राशि वसूल की गई और उन्हें भविष्य में शासन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। रविवार को सीहोर अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन द्वारा नगरपालिका अमले के साथ नगर के निरीक्षण के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर सवार लोगों को रोककर पूछताछ की गई जिसमें वैध कारण न पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान लगभग 14 हजार 700 रुपये की राशि वसूली गई। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की गई कि शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।  

कोविड-19 जनजागरूकता रथ को सीएचएमओ ने हरी, झंडी दिखाकर रवाना किया
गांव-गांव भ्रमण कर दी जा रही कोविड 19 से बचाव की जानकारी
sehore news
कोविड-19 जनजागरूकता रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनजागरूकता रथ द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर जनसामान्य को कोविड-19 के बारे में जनजागरूक किया जाएगा। रथ का संचालन एवं संयोजन अशासकीय संगठन युवा विकास मण्डल द्वारा किया जाएगा। रथ रवाना किए जाने के अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी व युवा विकास मण्डल के जिला समन्चयक श्री लखन वेद उपस्थित थे।  जनजागरूकता रथ द्वारा कोविड-19 प्रभावित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनिवार्य रूप से भ्रमण कर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही जागरूकता प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसमें सोशल डिस्टेंश का पालन किया जाना, सेनेटाइजर का उपयोग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से किए जाने संबंधी संदेशों का प्रसारण किया जाएगा। 

वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर बैठक आयोजित

sehore news
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  श्री आदित्य जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यकम पर एक अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत मच्छर जनित बीमारियों विशेषकर डेंगू नियंत्रण हेतु चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू नियंत्रण हेतु अन्य विभागों का सहयोग प्रदान करने पर चर्चा की गई। अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को पत्र लिखकर प्रत्येक आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा लार्वा नष्ट करवाने की गतिविधि हेतु कहा गया। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि एसडीएम श्री जैन ने बैठक में निर्देषित किया कि नगर पालिका अधिकारी सीहोर को पत्र लिखकर कचरा वाहनों में संदेश प्रसारित करने एवं वार्ड के अनुसार सफाई कर्मचारियों के द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने हेतु निर्देश प्रेषित करने बाबत पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग के द्वारा जन षिक्षकों की कार्यषाला आयोजित करने के लिए सहायक खंड षिक्षा अधिकारी का कहा गया। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर उईके, जिला मलेरिय अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, डिप्टी मीडिया अधिकारी उषा अवस्थी, सहायक मलेरिया अधिकारी शीलोमित वसुनिया, शिक्षा विभाग से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एचएस नीमजे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: