विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई

स्वास्थ्य सेवाओं की जिले भर में खस्ताहाल दोषपूर्ण नीतियों के खिलाफ विधायक भार्गव का अन्न त्याग उपवास धरना कार्यक्रम आज -

विदिशाः- जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा के तत्वाधान में जिला विदिशा अंतर्गत कोविड महामारी के गंभीर संक्रमण के साथ ही मौसमी बीमारियों के चक्रव्यूह की परवाह किये बगैर शासकीय जिला चिकित्सालय विदिशा में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ वास्तविक रूप से नही मिल रहा है, समय पर चिकित्सा के अभाव में दवाओं के अभाव, साफ सफाई के अभाव के बीच आमजन परेशान है, कोविड सेेंटर में कोरोना के मरीजो को गुणवत्ताहीन कच्ची रोटी वाला निम्न स्तरीय भोजन दिया जा रहा है, जो भोजन दिया जा रहा है वह भी समय पर न देकर ढाई-तीन बजे देना मरीजो के साथ अन्याय एवं अमानवीय व्यवहार है, कोविड वार्ड में बेडशीट, तकियाकवर की साफ सफाई की व्यवस्था का अभाव निरतंर बना है, शासन स्तर से कोंविड 19 के मरीजो को प्रतिदिन प्रति मरीज के मान से मिलने वाली राशि का आमजन को कोई जानकारी नही है, जिले में सिरोंज, बासौदा, कुरवाई में नये कोंविड सेंटर बनना थे, पर कोरोना बीमारी के संक्रमण दौर को चार माह हो गये जिले में नये कोविड सेंटरो का कोई पता नही है। लाॅकडाउन अवधि में सहायता राशि, मुफ्त राशन सामग्री का हिसाब नही है, सारी स्वास्थ्य संबंधी एवं कोरोना महामारी केे संक्रमण के लिये की जाने वाली व्यवस्थायें चाक चैबंद होने के बजाये अस्तव्यस्त है, आम जन और मरीज त्रस्त है, विधायक भार्गव ने कहा कि मेरे द्वारा दूरभाष से एवं पत्रों के माध्यम से बार-बार स्वास्थ्य सेवाओं एवं मरीजों को ईमानदारी से सुविधाये दिये जाने की मांग शासन प्रशासन से लगातार की जा रही है। साथ ही अनियमितताओं एवं लापरवाहियों के संबंध में आगाह किया लेकिन कोई सकारात्मक कार्यवाही नही होने से मजबूरन अन्न त्याग कर उपवास व धरना हेतू बाध्य होना पड़ रहा है। मैं चाहता हूॅ, जिले के नागरिको ंको समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का पूरी ईमानदारी से लाभ प्राप्त हो, कोरोना बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मरीज को आवश्यक दवायंे एवं सुविधायंे समय पर प्राप्त हों। पौष्टिक एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन और समय पर दवायें उपलब्ध हांे, प्रति मरीज प्रतिदिन के मान से व्यय की जा रही राशि एवं शासन स्तर से प्राप्त राशि का मदवार व्यय सार्वजनिक हो, लापरपवाहियों एवं अनियमितताओं पर तत्काल रोक लगाई जाये। कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

कलेक्टर द्वारा लंबित आवेदनों की समीक्षा 

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही की विभागवार समीक्षा की है। नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर डॉ जैन को  लीड़ बैंक आफीसर श्री भगवान सिंह बघेल ने अवगत कराया कि नवीन कृषि उपज मंडी विदिशा और बासौदा में बैंक शाखा संचालन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। बासौदा में ग्राम हतौडा में संचालित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा को शिफ्ट किया जाएगा। शिफ्टिंग से पहले संबंधित बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भ्रमण कर जायजा लेंगे। इसी प्रकार विदिशा में मिर्जापुर में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी प्रागंण में बैंक शाख के संचालन हेतु शाखा प्रबंधकों से सहमति मांगी गई है जैसे ही प्राप्त होती है संबंधित बैंक की शाखा का संचालन कार्य शुरू हो जाएगा।  कलेक्टर डॉ जैन ने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए है कि विद्युत लाइन सुधारने हेतु खंभे पर चढे ग्राम बबली के युवक की मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिवार को अनुदान राशि अनुबंधित कंपनी के माध्यम से दिलाए जाने की प्रक्रिया शीघ्र सम्पादित कराने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने विधायक निधि से दस विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस रूम बनाए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन किया गया है से अनुमोदन कराने के निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि नटेरन में स्वास्थ्य विभाग के आठ क्वार्टर मरम्मत योग्य पाए गए है तीन क्वार्टरों को डिस्मेंटल करने की कार्यवाही की जाए।  हलाली डेम के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि डेम से विदिशा नगरपालिका के द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु पानी लिया जाता है। जल का दुरूपयोग ना हो इसके लिए पाइप लाइन डालने तथा लिए गए जल की राशि जमा करने के संबंध में अवगत कराया है।  इस अवसर पर खाद, स्कूल शिक्षा, डीपीसी सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास विभाग में लंबित आवेदनो के साथ-साथ पेपर कंटिग पर हुई कार्यवाही से संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।

रोगी कल्याण समिति के अभिलेखों में दान सामग्री दर्ज करें-कलेक्टर 

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सोमवार को नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए दानदाताओं द्वारा दी जा रही सामग्री की समुचित जानकारियां रोगी कल्याण समिति की पंजियों में संधारित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दानदाता नगद राशि दान करता है तो संबंधित को रोगी कल्याण समिति की रसीद प्रदाय की जाए। प्राप्त राशि को सबसे पहले रोगी कल्याण समिति के बैंक खाते में जमा करने के उपरांत आवश्यक कार्यो के सम्पादन हेतु व्यय करने के लिए बैंक से आहरण की जाए।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि शासन प्रशासन स्तर से कोविड केयर सेन्टर के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। ऐसे समय सामाजिक सहभागिता अधिक से अधिक हो के उद्वेश्य से दानदाताओं को सामग्री दान करने हेतु आव्हान किया गया है।   कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ अब बासौदा, कुरवाई, सिरोंज, लटेरी और शमशाबाद में भी कोविड केयर सेन्टर संचालित करने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। तमाम व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है उन्होंने कोविड केयर सेन्टर के संबंधित नोडल अधिकारी को जिला मुख्यालय की तर्ज पर स्थानीय स्तर पर सामाजिक राजनैतिक एवं व्यावसायिक संगठनों की बैठक आहूत कर उन्हें कोविड केयर सेन्टर में सहभागिता के लिए सामग्री का दान करने का आव्हान किया जाए।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति के अनुरूप विकासखण्ड स्तर पर भी समितियों का गठन जिले में किया गया है अतः स्थानीय दानदाताओं के द्वारा जो भी सामग्री प्रदाय की जाती है का पूर्ण विवरण खण्ड स्तरीय रोगी कल्याण समिति की पंजियों में दर्ज किया जाए।  इस अवसर पर बताया गया कि बासौदा, सिरोंज, लटेरी, शमशाबाद एवं कुरवाई में कोविड केयर सेन्टर संचालन हेतु बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित हुई है जिसमें मुख्य रूप से पंलग, गद्दा एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री शामिल है।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि खण्ड स्तरों पर कोविड केयर सेन्टर शुरू होने से पहले तमाम बुनियादी आवश्यकता की पूर्ति हो जिसमें बाथरूमों नलो की टोंटी ठीक हो, कमरे हवादार हो, बिजली की आपूर्ति हो। साफ सफाई के लिए कर्मचारियो की तैनाती हो। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेन्टर शुरू हो जाने के उपरांत एक-एक प्लम्बर व इलेक्ट्रिशियन की व्यवस्था की जाए।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीज खाएं और खेले की अवधारणा अनुरूप तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि भोजन, नाश्ता ओर चाय प्रदाय के पूर्व नोडल अधिकारी वितरण सामग्री को चाखेंगें। तदोपरांत वितरण की कार्यवाही की जाए। भोजन प्रदाय में विलम्ब ना हो का विशेष ध्यान दिया जाए। प्रातः नौ बजे से खाना बनना शुरू हो जाएं ताकि दोपहर 12 बजे तक वितरण की कार्यवाही शुरू हो सकें।  कलेक्टर डॉ जैन ने कोविड केयर सेन्टरों में न्यूज पेपरों के साथ-साथ सामान्य जानकारीयुक्त पत्र-पत्रिकाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अखबारो को दूसरे दिन विनिष्टिकरण कैसे करें से भी अवगत कराया है।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में उल्लघंनकर्ताओें के खिलाफ पुलिस में प्रकरण में दर्ज किए जाए। निगरानी के लिए एक ही द्वार आने जाने के लिए बनाया गया है यहां आने जाने वालो का पंजी में पूर्ण जानकारी अंकित हो। जिनके द्वारा इस कार्य में लापरवाही बरती जाती है अथवा जानकारी देने में कोताही बरती जाती है ऐसे प्रकरण भी पुलिस के संज्ञान में लाए जाएं। आवश्यकतानुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंटेनमेंट एरिया में निगरानी ड्रोन केमरो से भी की जाए।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने कहा कि सिरोंज क्षेत्र के प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक-एक पुलिस अधिकारी तैनात किया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर किए गए प्रबंधो पर गहन प्रकाश डाला है। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के अलावा समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे। 

प्रत्येक विकासखण्ड में संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर चिन्हांकन के निर्देश

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरों पर तैयार किए गए कोविड केयर सेन्टरों के कार्य की जानकारियां हासिल की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टरों के लिए स्थलो का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने संस्थागत कोरोन्टाइन की उपयोगिता ओर महत्वता को रेखांकित करते हुए बताया कि ऐसे मरीज जिनके परिवार में होम कोरोन्टाइन करने के प्रबंध नही है। उन मरीजो के परिजनों को संस्थागत कोरोन्टाइन किया जाएगा अर्थात अलग-अलग कमरे में एक-एक व्यक्ति रहे के प्रबंध सुनिश्चित किए जाने है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि बासौदा, सिरोंज, लटेरी, शमशाबाद और कुरवाई कें कोविड केयर सेन्टर संचालन के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओें की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने कहा कि संचालन शुरू होने से पहले संबंधित नोडल अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भ्रमण अवश्य कराएं।  खण्ड स्तरीय कोविड केयर सेन्टर के संचालन हेतु शासन प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है किन्तु इस कार्य में सामाजिक सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए खण्ड क्षेत्र के व्यापारीगणों, सामाजिक संगठनों एवं अन्य सम्पन्न परिवार जो कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो को सामग्री प्रदाय कर सहयोग प्रदाय करना चाहते है कि बैठके जिला स्तरीय तर्ज पर आयोजित कर मंशा से अवगत कराएं। दानदाताओं से सामग्री के रूप में दान करने का आव्हान किया जा सकता है जिसमें मुख्य रूप से कोविड केयर सेन्टर के लिए आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाओं अंतर्गत पीपी किट, हेण्ड ग्लब्स, फेश कवर के अलावा वार्ड में चादर, तकिया के कवर तथा भर्ती मरीजो के लिए खाद्य सामग्री फल, जूस, दूध के अलावा दैनिक उपयोगी सामग्री टूथ ब्रश, जीवि, मंजन, नहाने व कपडा धोने की साबुन, तेल, नाश्ते के रूप में तोस, ब्रेड, नमकीन, बिस्किट, नमक व अचार के पाउच इत्यादि के अलावा मनोरंजन के लिए केरम, सांप सीढी, लूडो, शतरंज इत्यादि सामग्री की आपूर्ति हेतु दानदाताओं से चर्चा कर उनकी सहभागिता व भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार खण्ड स्तरों पर भी कार्यवाहियां सम्पादित की जाए। उन्होंने सोशल डिस्टेन्सिग और मास्क का उपयोग अतिआवश्यक बताते हुए कहा कि जिनके द्वारा उल्लघंन किया जाता है। उनके खिलाफ जुर्माना की राशि वसूलने की कार्यवाही हो। कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि आगामी त्यौहारो के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहें इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाए। जिले में सार्वजनिक समारोह के आयोजनो पर प्रतिबंध है। पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बताया कि सिरोंज का चार्ज एडिशनल एसपी को सौंपा गया है उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारो को ध्यानगत रखते हुए स्थानीय शांति समितियों की बैठक आयोजन के परिपेक्ष्य में गृह व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी की बिन्दुओं से भलीभांति अवगत कराएं।  पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने समस्त एसडीओपी को निर्देश दिए है कि रात्रि कर्फ्यू  का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिकांश जगह रात्रि में सड़कों पर जन सामान्य को विचरण करते हुए देखा जा रहा है। जिस पर बंदिश करें और नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी त्यौहारो के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।  एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज एवं लटेरी के वार्डो का आरक्षण 30 को

विदिशा जिले की नगरीय निकाय विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज एवं नगर परिषद लटेरी के वार्डो का आरक्षण प्रक्रिया का कार्यक्रम 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज एवं लटेरी के वार्डो का आरक्षण मध्यप्रदेश नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओ के लिए वार्डो का आरक्षण नियत तिथि व समय पर आयोजित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 30 जुलाई गुरूवार को चारो निकायों के वार्डो का आरक्षण कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1994 के अनुसार आयोजित किया गया है। तदानुसार दोपहर 12 बजे से एक बजे तक नगरपालिका परिषद विदिशा के वार्डो का दोपहर एक बजे से दो बजे तक नगरपालिका परिषद गंजबासौदा, दोपहर दो बजे से दोपहर तीन बजे तक नगरपालिका परिषद सिरोंज के वार्डो का तथा दोपहर तीन बजे से सांय चार बजे तक नगर परिषद लटेरी के वार्डो का आरक्षण प्रक्रिया सम्पादित की जाएगी। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जो भी नागरिक उपस्थित होना चाहते है उपस्थित हो सकते है। 

सिरोंज के दो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
कोरोना वायरस कोविड-19 के मरीज चिन्हांकन होने के उपरांत आरआरटी टीम के के अनुमोदन पश्चात् सिरोंज निकाय क्षेत्र के वार्ड 16 व 21 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि घोषित कंटेनमेंट जोन के लिए नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद दीवान को नियुक्त किया गया है। संबंधितों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत कोराना वायरस कोविड-19  की गाइड लाइन अनुसार कार्यो के सम्पादन देते निर्देशित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पॉजिटिव चिन्हित के संबंधित परिवार की जानकारी, काटेक्ट ट्रेसिंग अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण कर आगामी 24 घंटे के भीतर घर-घर सर्वे स्क्रीनिंग व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
दबिश कार्यवाही में 34120 मूल्य की मदिरा व लहान जप्त

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के क्रय विक्रय और परिवहन पर सतत नजर रखकर धरपकड़ की कार्यवाही जारी है।  जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को छह स्थलों पर कार्यवाही की गई है। जिले में दबिश देने और सूचनाएं प्राप्ति के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसका प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोके को जबावदेंही सौंपी गई है। सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोके ने बताया कि रविवार को विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा छह स्थलों पर दविश देकर 34120 रूपए की मदिरा एवं लहान जप्त कर संबंधितों के खिलाफ आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। श्री ढोके ने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा के अलावा आरक्षक श्री शिवलाल, श्री राहुल राठौर तथा श्री प्रमोद धुर्वे के द्वारा जिन ग्रामो में कार्यवाही की गई है उनमें ग्राम शालाखेडी में आरोपी गुड्डू बंजारा के मकान से हाथ भट्टी शराब चार लीटर और ग्राम शालाखेडी के नाले में 230 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। ग्राम बूढाखेडा में दो आरोपियों के यहां दबिश दी गई है जिसमें वीरेन्द्र बंजारा के यहां से छह लीटर तथा मांगलाल बंजारा के घर से पांच लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई है वही इसी गांव के तालाब किनारे से 270 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर अज्ञात के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही का प्रकरण कायम किया गया है।  विशेष अभियान के तहत बीलखेडी में भानु राजपूत के मकान से 16 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्व किए गए है। 

हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित 
माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतुल मुदगल ने बताया कि विदिशा जिले में हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2020 में 13040 नियमित छात्रों में से 6587 छात्र व 6453 छात्राएं शामिल है। कुल छात्रों में से 9420 उत्तीर्ण हुए है जिनका परीक्षा परिणाम 72.32 रहा। नियमित विद्यार्थियो में से 4390 छात्र व 5030 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है इसी प्रकार जिले में 2769 स्वाध्यायी परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 1734 छात्र व 1035 छात्राएं शामिल है कुल स्वाध्यायी में से 724 उत्तीर्ण हुए है जिनका परीक्षा परिणाम 26.41 रहा है जो गतवर्ष की तुलना में 3.64 प्रतिशत कम रहा है।  जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुद्गल ने बताया कि इस वर्ष हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में कामर्स संकाय में तीन छात्र-छात्राओे ने प्रदेश स्तरीय मैरिट सूची में स्थान हासिल किया है। जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा की छात्रा कुमारी निकिता भार्गव ने प्रदेश में दूसरा तथा अशासकीय न्यू शांति निकेतन विद्यालय विदिशा के छात्र चंद्रशेखर लोधी ने पांचवां, तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा के छात्र देव अहिरवार ने प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में आठवां स्थान हासिल किया है।  विज्ञान/गणित संकाय में अशासकीय नवाकुंर विद्यापीठ गंजबासौदा के छात्र श्री हर्षित गौर ने प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया हैं। कला समूह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खडेर की छात्रा मिथलेश परिहार ने प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में छटवां स्थान हासिल किया है। 

जिला स्तरीय मेरिट सूची
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला स्तरीय मेरिट सूची और प्रवीण्य सूची के संबंध में बताया कि कला समूह में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल गंजबासौदा के छात्रा प्रियंका रायकवार तथा सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल लटेरी के छात्र आदर्श सक्सेना ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार साइंस समूह में गणित वायोलॉजी में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल गंजबासौदा के छात्र राहुल दांगी ने प्रथम तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा की इशिका चौहान ने द्वितीय स्थान हासिल किया है जबकि जिला स्तरीय मैरिट सूची में तृतीय स्थान पर दो विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा के हरिदास बागरी और शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल गंजबासौदा की छात्रा वैष्णवी रघुवंशी, वाणिज्य समूह में शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल गंजबासौदा के छात्र सचिन अहिरवार ने प्रथम तथा इसी स्कूल की नेहा सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया है। कृषि समूह में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खामखेडा के छात्र अन्नू मालवीय ने प्रथम स्थान हासिल किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: