नयी दिल्ली, 20 अगस्त, केंद्र सरकार के साफ सफाई को लेकर किये गये राष्ट्रीय स्तर के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को सबसे स्वच्छ राजधानी शहरों की श्रेणी में सर्वप्रथम घोषित किया गया और सभी राज्य राजधानी और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली राजधानी " क्लीनेस्ट कैपिटल सिटी " घोषित किया गया। परिषद के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ने इस उपलब्धि के लिये माननीय आवासन एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया । केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और स्वच्छ भारत अभियान का असर पूरे देश में दिखायी दे रहा है। परिषद को राष्ट्रीय स्वच्छता पुरस्कार श्रेणियों में ' खुले में शौच से मुक्ति ' ( ओडीएफ ) के लिये ओडीएफ ++ स्टेटस और कूड़ा मुक्त शहरों की रेंकिंग में 3 स्टार “ गारबेज फ्री सिटी ” रैंकिंग पहले से ही मिली हुई हैं। श्री धर्मेन्द्र ने इस अवसर पर एनडीएमसी के समस्त कर्मचारियों को और विशेष रूप से सफाई सेवकों को बधाई देते हुए, कहा है कि यह स्वच्छता पुरस्कार और रैंकिंग प्राप्त करने का श्रेय सम्पूर्ण टीम एनडीएमसी को जाता है लेकिन यह स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है ।परिषद ने अपने क्षेत्र के निवासियों और आगंतुकों का इस क्षेत्र को सबसे स्वच्छ राजधानी बनाने के लिए आभार व्यक्त भी किया है।
शुक्रवार, 21 अगस्त 2020
NDMC को “ क्लीनेस्ट कैपिटल सिटी” का राष्ट्रीय पुरस्कार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें