बिहार : दारोगा-सार्जेंट के लिए वैकेंसी, 16 अगस्त से 24 सितंबर तक होगा आवेदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

बिहार : दारोगा-सार्जेंट के लिए वैकेंसी, 16 अगस्त से 24 सितंबर तक होगा आवेदन

appointment-bihar-police
पटना : बिहार पुलिस में 1998 दारोगा और 215 सार्जेंट की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए परसों 16 अगस्त रविवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने जो विज्ञापन जारी किया है, उसके अनुसार 16 अगस्त से 24 सितंबर तक युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1998 और परिचारी के 215 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पहले प्रांरभिक परीक्षा ली जायेगी जिसमें सफल होने वाले आवेदकोे को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल हुए आवेदकों को शारीरिक जांच परीक्षा से गुजरना होगा। महिला आवेदकों के लिए आयोग ने साफ कहा है कि शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं को अलग से अवसर नहीं दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में उन्हें आयोग माना जायेगा। कुल नियुक्ति में 35 प्रतिशत यानी 683 महिलाओं की नियुक्ति होगी। विज्ञापन के मुताबिक इस बहाली में सभी कैटेगरी के पद तय हैं। सामान्य आवेदकों के लिए 726 पद हैं जबकि, एससी कोटे में 333, एसटी कोटे में 17, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 357, पिछड़ा वर्ग के लिए 280, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 199 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 58 पद सुरक्षित हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: