दरभंगा : क्या बिहार बनेगा देश का सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित राज्य : प्रो०विनोद चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

दरभंगा : क्या बिहार बनेगा देश का सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित राज्य : प्रो०विनोद चौधरी

bihar-will-be-leader-in-covid-infaction-binod
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने सरकार एवं प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वे राज्य को देश का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित राज बनाना चाहते हैं। एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री ने 16 अगस्त तक के लिए बिहार में पुनः लॉकडाउन लगा दिया सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया। वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति... इंटरमीडिएट काउंसिल ने सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा दी। समिति के आदेशानुसार इंटरमीडिएट में एडमिशन ऑफलाइन शुरू कर दिया गया। जिसका प्रतिफल यह हुआ कि सभी कॉलेजों में हजारों-हजार की संख्या में छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो रहे हैं। और इनके नामांकन के लिए कॉलेज के दर्जन से ऊपर शिक्षक कर्मचारी। अब बिहार सरकार के लॉकडाउन का क्या अर्थ हुआ यह हमारी समझ में नहीं आ रही है। आज मैंने स्वयं अपनी आंखों से यह सब देखा । मुझको आश्चर्य लगा कि प्रशासन के नाक के नीचे यह सब हो रहा है और कोई देखने वाला नहीं है। कोई इसे रोकने वाला नहीं है। फिर सरकार के लॉकडाउन का क्या अर्थ हुआ। छात्र-छात्राओं के भीड़ के कारण और दूरी का पालन नहीं होने के कारण तथा बिना मास्क के कैंपस में घूमने के कारण कोरोना संक्रमण किस गति से बढ़ेगी इसका अंदाजा तो प्रशासनिक अधिकारियों को खुद लगाना चाहिए। और यदि कॉलेज में इस तरह से भीड़ लगाना ही है तो स्कूल कॉलेज को क्यों बंद रखा गया है। मुझको सिर्फ यह जिज्ञासा है की परीक्षा समिति किसके आदेश से इतनी बड़ी भूल कर रही है। जिस तेजी में बिहार में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है यदि यही रफ्तार रहा तो और इसी तरह का कार्य प्रशासनिक अधिकारी करते रहे तो निश्चय ही बिहार टॉप कर जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: