बैरी जॉन को मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

बैरी जॉन को मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

  • मेरी  इच्छा है कि नाटक और थिएटर अध्ययन बच्चों की पाठ्यक्रम में शामिल हो : बैरी जॉन
  • कला और थिएटर  जगत के प्रमुख लोगों ने  बैरी जॉन को मेटा सम्मान प्राप्त करने पर बधाई दी .
  • रविवार 30 अगस्त को वर्चुअल अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.

brry-jhon-metaa-awarded
नई दिल्ली : प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक, डिजाइनर, लेखक और शिक्षक बैरी जॉन को मेटा  लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड थिएटर जगत के प्रति प्रतिबद्ध और रंगमंच के क्षेत्र मे अनोखे योगदान  के लिए दिग्गज रंगकर्मी को हरवर्ष दिया जाता है. कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष 15वे महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स (मेटा )  वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. बैरी जॉन को  मेटा  लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से डॉ. अनीश शाह, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीएफओ, महिंद्रा ग्रुप  द्वारा वर्चुअली सम्मानित किया गया .बैरी जॉन को इस अवार्ड से नवाजे जाने पर फिल्म और रंगमंच जगत के हस्तियों ने अपने वीडियो संदेश साझा किए जो पुरस्कार समारोह के दौरान प्रसारित किए गए थे। इनमें मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ बसु, राजीव मेहरोत्रा, सुखेश अरोड़ा, दिद्युन सिंह, सीता रैना, शालिनी वत्स, संजीव अहलूवालिया, संजय सुजीतभ, ऋतुराज के सिंह, ऋचा चड्डा, राधिका सिंह, पुनीता रॉय, मोहित सत्यानंद, मीरा नायर, खालिद तैयबजी, ज्योत्सना कपूर, हिमांशु जानी, दिव्या सेठ शाह, दीपिका देशपांडे अमीन, सेसिल कादिर, बेनी थॉमस, दिलीप शंकर, आदिल हुसैन, भारत बब्बर और आभा एडम्स आदि शामिल थे . पिछले वर्षों में, मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भारतीय रंगमंच के दिग्गजों  को प्रदान किया गया है, जिसमें विजया मेहता, अरुण काकड़े, रतन थियम, स्वर्गीय गिरीश कर्णार्ड, स्वर्गीय अब्राहिम अलकाज़ी, स्वर्गीय लईसनामा कन्हैयालाल, स्वर्गीय खालिद चौधरी, स्वर्गीय ज़ोहरा सहगल ,स्वर्गीय बादल सरकार और महेश एलकुंचवार शामिल हैं।  


यूके में जन्मे और शिक्षित, बैरी जॉन 1968 से भारत में रहते हैं और काम करते हैं। वह थिएटर एक्शन ग्रुप (1973-99) के संस्थापक-निदेशक, दिल्ली की सबसे प्रशंसित कंपनी और इसके कई सदस्यों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी: सिद्धार्थ बसु, मीरा नायर, लिलेट दुबे, दिव्या सेठ, पामेला रूक्स, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी, सबसे खास। वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (1977-80) के संकाय में अनुपम खेर, पंकज कपूर, अनु कपूर, सुरेखा सिकरी और मनोहर सिंह जैसे युवा अभिनेताओं को पढ़ाते और निर्देशित करते थे। उन्होंने अपने काम में ड्रामा थेरेपी को स्वीकार करने की दिशा में आंदोलन का बीड़ा उठाया है । उन्होंने पुणे में एफटीआईआई  सहित कई थिएटर कंपनियों और संस्थानों के लिए देश के कई हिस्सों में प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की हैं, और फिल्मों  सलाम बॉम्बे ,मोहब्बतें और ड्रीमइंग लहासी ,बैरी जॉन ने स्वयं समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों जैसे  शतरंज के खिलाडी ,मस्से साहिब गाँधी ,तमस ,लास्ट वाइसराय ,द फ्रंटियर गाँधी और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। कार्यक्रम मे पैनल परिचर्चा  ‘द नेचर ऑफ साइलेंस: द आर्ट ऑफ सक्सेसफुल डायरेक्शन बाय बैरी जॉन’ रखा गया था . संजोय के. रॉय द्वारा संचालित इस पैनल में कीर्ति जैन, सिद्धार्थ बसु, दिव्या सेठ शाह, लिलेट दुबे और विदुन सिंह शामिल थे इस चर्चा में विभिन्न दृष्टिकोणों से बैरी जॉन की कलाओं पर चर्चा हुई  और साथ ही भारतीय रंगमंच में उनके योगदान व उनके प्रभाव पर भी  विस्तार से बात हुई.

कोई टिप्पणी नहीं: