मधुबनी : राज्य में कोविड -19 की स्थिति की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

मधुबनी : राज्य में कोविड -19 की स्थिति की समीक्षा

मधुबनी जिला अधिकारी  डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला का प्रतिनिधित्व किया।
cm-covid-inspaction-meeting
मधुबनी, 21, अगस्त,  मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य में कोविड-19  प्रभावित लोगो की पहचान करने हेतु किए जा रहे टेस्ट तथा  प्रभावितों को दी जा रही सुविधा की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव,  सभी प्रमंडलीय आयुक्तों तथा सभी जिला के जिला पदाधिकारी के साथ की गई।जिसमें मधुबनी जिला का नेतृत्व डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने किया।इस दौरान अपर  समाहर्ता, सिविल सर्जन एवम् प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता भी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला में कोविड - 19 की स्थिति एवम् जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी से माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि मधुबनी जिले ने वर्तमान में कुल 1385 एक्टिव केस है। सभी संक्रमित व्यक्ति से जिला कंट्रोल रूम से प्रतिदिन टेलीफोनिक संपर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जा रही है एवम् आवश्यक परामर्श भी दिया जा रहा है। जिला में प्रतिदिन 5000से अधिक टेस्ट किया जा रहा है।  जिले में अभी तक कूल 75914 लोगो का टेस्ट किया गया है,जिसमें 54380 लोगो का रैपिड एंटीजन टेस्ट,2880 लोगो का ट्रनेट टेस्ट एवम् 4692 लोगो का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा चुका है। जिला के सभी containment zone शत प्रतिशत लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है। सभी प्रखंडों में अवस्थित सभी पंचायतों का रोस्टर बनाकर वहां के लोगों का टेस्ट कराया जा रहा है। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट प्रति दिन कराने से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी  है लेकिन  जिला के पॉजिटिविटी रेट काफी कम हुआ है जो     मई 2020 में 11.95%था वह घटकर आज मात्र 2.92%रह गया है। साथ ही जिला में कोविड से प्रभावित केवल 2 लोगो की मृत्यु हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: