मधुबनी : जिला कोविड कन्ट्रोल रूम सह टेली कन्सलटेंशन केन्द्र का शुभआरंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 अगस्त 2020

मधुबनी : जिला कोविड कन्ट्रोल रूम सह टेली कन्सलटेंशन केन्द्र का शुभआरंभ

जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के प्रयास से जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला कोविड कन्ट्रोल रूम सह टेली कन्सलटेंशन केन्द्र का शुभआरंभ जिला सूचना एवं जनसम्पर्क भवन, मधुबनी के ऊपरी तल पर हुआ। 
covid-control-room-madhubani-starts
मधुबनी, 05, अगस्त, : जिला में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इससे प्रभावित उन सभी मरीजों को जो कोविड केयर सेन्टर अथवा होम आइसोलेशन में इस संक्रमण से लड़ रहे है। उन सभी लोगों के स्वास्थ्य कि दैनिक जानकारी प्राप्त करने तथा उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह  एवम् सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति , मधुबनी के संयुक्त रूप  गठित टीम से जिला सूचना एवं जन सम्पर्क भवन, मधुबनी के ऊपरी तल पर कोविड कन्ट्रोल रूम सह टेली कन्सलटेंशन केन्द्र प्रारम्भ किया गया है। इस केंद्र पर जिला के वरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सा सेवा के पदाधिकारी सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कोरोना से प्रभावित मरीजो से स्वयं वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी से जिला पदाधिकारी एवं जिला चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। साथ ही इस कन्ट्रोल रूम के  उपलब्ध नंबर पर टेलीफोन कर कोविड प्रभावित मरीज स्वयं भी आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकेगे।  इसके लिए कन्ट्रोल रूम का नंबर 06276 224414/222297/ 222296/224425/ 226688 एवं टाॅल फ्री नं0 18003456623 है।

कोई टिप्पणी नहीं: