मधुबनी : कोविड की स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी ने की! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

मधुबनी : कोविड की स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी ने की!

  • मधुबनी जिला के सभी माननीय मंत्री,सांसदों विधायकों एवं पार्षदो के साथ जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा कि गई।
  • सभी माननीयों के सुझावों पर शीघ्र अमल का आश्वासन जिला पदाधिकारी ने दिया।

dm-with-public-repersentative-inspaction
मधुबनी 07, अगस्त, : जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन स्तर से किए जा रहे कार्यों से जिले के सभी माननीय मंत्रीगण, माननीय सांसद, माननीय विधायक तथा माननीय विधान पार्षद को अवगत कराया गया तथा इसे और बेहतर करने के लिए सभी माननीय के सुझाव लिए गए। इस दौरान माननीय सांसद रामप्रीत मंडल, पी0एच0ई0डी0 मंत्री श्री बिनोदा नन्द झा, बेनीपट्टी विधायिका श्रीमती भावना झा, फुलफरास विधायिका श्रीमती गुलजार देवी,  माननीय विधायक बिस्फी फैयाज अहमद, माननीय विधायक झंझारपुर श्री गुलाब यादव, माननीय विधायक समीर कुमार महासेठ , माननीय विधायक श्री सुधांशु शेखर  माननीय विधायक  हरलखी  श्री सुधांशु शेखर तथा विधान परिषद श्री सूमन महासेठ आदि विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा के दौरान जुड़े  थे। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जन-प्रतिनिधियो को जिले में कोराना महामारी के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया।जिला पदाधिकारी ने जिले में  कार्यरत 4 कोविड केयर सेन्टर  क्रमशः रामपट्टी, झंझारपुर, बेनीपट्टी एवं जयनगर की व्यवस्थाओ से अवगत कराया गया। जिला मुख्यालय में कार्यरत जिला कोविड कण्ट्रोल रूम सह टेलीफोनिक परामर्श केन्द्र के बारे में भी जन-प्रतिनिधियो को बताया गया। जहां से जिला के वरीय पदाधिकारी एवम् चिकित्सा पदाधिकारी कोराना केयर सेंटर एवम् होम आइसोलेट मरीजों से टेलीफोनिक संपर्क स्थापित कर  आवश्यक सुझाव देने तथा उनकी स्वास्थ्य के बारे में जिला पदाधिकारी एवम् जिला चिकित्सा प्रभारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की जिले में प्रतिदिन प्रत्येक पी0एच0सी0 सेन्टर को 150 रैपिंड एंटीजन टेस्ट करने ,10 आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट करने एवं 10 ट्रुनेट टेस्ट करने का टारगेट दिया गया है। जिला के सभी आमलोगो में यह प्रचारित कराया गया है कि उनमें कोविंड के किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर अपने स्थानीय पी0एच0सी0 सेन्टर पर जाकर टेस्ट करवा सकते है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् पीएचसी प्रभारी को कोविड प्रभावित मरीजों हेतु स्थानीय स्तर पर आइसोलेशन सेंटर का स्थान चिन्हित कर सभी आवश्यक व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।होम आइसोलेट मरीजों को मेडी किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच सभी जन-प्रतिनिधियो द्वारा जिला पदाधिकारी के स्तर से किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई  विशेष रूप से झंझारपुर सांसद श्री रामप्रीत मंडल एवम् विधान पार्षद श्री सुमन महासेठ ने covid positive पाए जाने पर कि गई सहायता के लिए अलग से धन्यवाद दिया गया।  जिला पदाधिकारी द्वारा कारोना के प्रभाव को रोकने हेतु जिला स्तर से किए जा रहे प्रयास को और बेहतर  बनाने के लिए सभी  माननीयों से सुझाव मांगे,जिसमे माननीय विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा रामपट्टी कोविड केयर सेन्टर में सुगर लेवल टेस्ट स्थापित करने एवं कोविड प्रभावित मरीजो को जिले में उपलब्ध स्पेसलिस्ट डाॅक्टर से टेलीफोनिक परामर्श दिलाने का अनुरोध किया गया। इसी प्रकार झंझारपुर विधायक श्री गुलाब यादव द्वारा लखनौर तथा लौकही पी0एच0ई0सी0 सेन्टर  किट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बेनीपट्टी विधायिका श्रीमती भावना झा के द्वारा होम आइसोलेंट मरीजो को ससमय मेडिकल कीट उललब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बिस्फी विधायक फैयाज अहमद के द्वारा सभी जन-प्रतिनिधियो एवं जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया की मधुबनी मेडिकल काॅलेज में दिनांक 16 अगस्त से आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिसके पश्चात जाॅच हेतु आई0सी0एम0आर0 पटना में सैम्पल भेजने की आवश्यकता नही होगी। जिसपर सभी जनप्रतिनिधि एवम् जिला पदाधिकारी ने उनका धन्यवाद किया। पी0एच0डी0 मंत्री बिहार सरकार श्री बिनोदा नन्द झा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क  पहनने पर जोर देने का सुझााव दिया गया, साथ ही जिले को ज्यादा मात्रा में वेंटीलेटर उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य मंत्री को अनुरोध करने का आश्वासन दिया। विधान पर्षद श्री सूमन कुमार महासेठ के द्वारा कोविड केयर सेन्टर पर केन्द्र सरकार से प्राप्त वेंटीलेटर को शीघ्र लगवाने का अनुरोध किया गया। सदर अस्पताल मधुबनी में आक्सीज़न पाइप लाइन लगाने तथा कोविड प्रभावित मरीजो को ले जानेवाले एम्बुलेंस का निरंतर सेनेटाइज कराने का अनुरोध किया गया। माननीय पार्षद द्वारा जिले के रामपट्टी कोविड केयर सेन्टर के साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था एवं खाने की क्वालिटी को नियमित रूप से जिला प्रशासन द्वारा जाॅच करने का अनुरोध किया गया। जिले के विभिन्न दवा दुकानो द्वारा पल्स ऑक्सी मीटर के कालाबजारी होने की सूचना जिला पदाधिकारी को देते हुए इसपर कारवाई करने का अनुरोध किया गया। माननीय सांसद श्री रामप्रीत मंडल द्वारा अंधराठाढ़ी प्रखण्ड के मरूतिया गांव के लोगो का कोविड जाॅच कराने का जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। माननीय जन-प्रतिनिधियो द्वारा प्रखण्ड तथा पंचायत में कार्यरत रहे आइसोलेंशन सेन्टर के भोजन एवम् अन्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले  के बकाया राशि का भुगतान अविलंब कराने का अनुरोध जिला पदाधिकारी से किया गया। सभी माननीय के द्वारा दिए गए सुझााव को शीघ्र अमल में लाने का आश्वाशन देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा  सभी माननीय को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: