मधुबनी : बाढ़ एवम् अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा DM ने की! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

मधुबनी : बाढ़ एवम् अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा DM ने की!

  • जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा जिला के सभी  माननीय सांसदों , माननीय मंत्री, माननीय विधायकों तथा विधान पार्षद के साथ बाढ़ एवम् अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई।
  • जिला प्रशासन के स्तर से किए जा रहे कार्यों को बेहतर बनाने हेतु  सभी माननीयों के सुझावों भी लिए गए।
flood-inspaaction-madhubani
मधुबनी 07, अगस्त, : जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी माननीय मंत्री, सांसद, विधायक, एवं विधान पार्षद के साथ बाढ़ एवं अतिवृष्टि से उत्पन्न समस्याओ एवं उसपर जिला प्रशासन, मधुबनी के स्तर से की जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं  उसे और बेहतर बनाने हेतु सभी जन-प्रतिनिधियो से उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की मधुबनी जिले के बेनीपट्टी, बिस्फी, मधवापुर, मधेपुर, घोघरडीहा आदि के कतिपय पंचायत पुर्ण एवं आशिक रूप से बाढ़ प्रभावित होने का जांच प्रतिवेदन प्राप्त है। इन सभी प्रखण्डो के  पंचायतों के बाढ़ प्रभावित परिवारो की सूची तैयार कर  सहायता राशि (जी. आर.)उपलब्ध कराने की कारवाई की जा रही है ।जिले में बाढ़ की संभावना देखते हुए जिला प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।जिला में एनडीआरएफ एवम् एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है।जिला के बाढ़ प्रभावित प्रखंड हेतु उपलब्ध नावों अतिरिक्त नये नावों को खरीदने की अनुशंसा एमएलए एवम् एमएलसी स्तर से प्राप्त हो चुका है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। मौसम विभाग के सर्वे के अनुसार जिला में इस वर्ष सामान्य से ज्यादा वर्षा होने के कारण फसले की क्षति अधिक हुई है। जिसका सर्वे प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं किसान सलाहकार द्वारा कराई जा रही है। तदोपरांत प्रभावित किसानो को मुआवजा दिलाने हेतु कृषि विभाग को सूची भेजी  जाएगी।  समीक्षा के दौरान बिस्फी के विधायक फैयाज अहमद, बेनीपट्टी के विधायिका श्रीमती भावना झा, झंझारपुर विधायक गुलाब यादव तथा हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर तथा फुलफरास विधायिका श्रीमती गुलजार देवी के द्वारा क्रमशः बिस्फी, बेनीपट्टी, लखनौर,माधवपुर, मधेपुर ,फुलपरास  के बाढ़ प्रभावित  कतिपय अन्य पंचायतो का नाम बाढ़ प्रभावित सूची में सम्मलित करने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया। जिसपर जिला पदाधिकारी के द्वारा जांच कराकर अग्रेतर कारवाई का आश्वाशन दिया गया। जबकि मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ के द्वारा रहिका एवं पण्डौल के फसल क्षति का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा का शीघ्र भुगतान कराने का अनुरोध जिला पदाधिकारी से किया गया। जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा सहमति जताई गई। बेनीपट्टी विधायिका श्रीमती भावना झा के द्वारा एन0एच0 105 के क्षतिग्रस्त होने तथा इसे शीघ्र मरम्मत कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया जिसपर जिला पदाधिकारी ने अविलंब मरम्मति कराने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: