बिहार : हाजीपुर हरिहरपुर गांव की बेटी बनी IAS - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

बिहार : हाजीपुर हरिहरपुर गांव की बेटी बनी IAS

सर्जना ठाकुर की सफलता को लेकर हाजीपुर वैशाली से लेकर नकटा दियारा दीघा तक खुशी की लहर व्याप्त है. लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं....
hajipur-daaughter-crack-upsc
पटना. भारत के सबसे कठिन परीक्षा है यूपीएससी.यूपीएससी (UPSC) द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा 2019  (Civil Services Exam 2019 ) में वैशाली की बेटी ने 126 वां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है.हाजीपुर हरिहरपुर गांव की बेटी बनी IAS. हरिपुर कॉलोनी,दीघा के मूल निवास हैं प्रोफेसर उज्जवल प्रसाद यादव.हाजीपुर, वैशाली स्थित राय बीरेन्द्र सिंह कॉलेज के कमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर हैं उज्जवल प्रसाद यादव. कहते हैं कि सर्जना यादव का संबंध पटना जिला के दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा से भी जुड़ा है.इनके रिश्तेदार हैं  पूर्व मध्य रेलवे के चालक स्व.विखर राय.इनकी बहन है पन्ना देवी है.इनका विवाह रामसागर राय के साथ हुआ है. उन्होंने कहा कि सुश्री सर्जना यादव , श्रीमती  डेज़ी यादव ( सफल गृहणी ) की पुत्री हैं और स्वर्गीय श्री राम सागर राय ( प्रख्यात स्थानीय समाज सेवी) एवं श्रीमती पन्ना देवी की पौत्री है जो हरिहरपुर गाँव , हाजीपुर , ज़िला वैशाली के निवासी हैं.सर्जना के पिता अशोक कुमार यादव IES से सेवा निर्वृत हैं. सर्जना यादव शुरू से हीं अत्यंत मेधावी और विलक्षण प्रतिभा की धनी रहीं हैं. इन्होंने DTU ( पूर्व में दिल्ली कॉलेज आफ इंजीनियरिंग ) से Engineering में ग्रैजुएशन की है प्रथम श्रेणी में और UPSC की परीक्षा समाजशास्त्र ( Sociology) वैकल्पिक ( Optional ) पेपर के साथ उत्तीर्ण की है और भारत में 126 वॉ स्थान प्राप्त किया है. सर्जना ठाकुर की सफलता को लेकर हाजीपुर वैशाली से लेकर नकटा दियारा दीघा तक खुशी की लहर व्याप्त है. लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: