झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय का अवलोकन, शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गये कन्टेनमेंट एरिया का जायजा

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को झाबुआ जिला चिकित्सालय का अवलोकन किया। इस दौरान चिकित्सालय में ओपीडी व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी देखी और सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये। श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन आइसोलेशन कक्ष का अवलोकन किया और निर्माण एजंेसी को निर्देश दिये हैं कि वे इस आइसोलेशन कक्ष का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराए। आपने बाडकुआ में स्थित कोविड केयर सेंटर नर्सिंग होम प्रशिक्षण केन्द्र तथा गोपालपुरा हवाई पट्टी पर स्थित कोविड केयर सेंटर कन्या छात्रावास का जायजा लिया और इन कोविड केयर सेंटर की क्षमता बढाने के निर्देश दिये।इन कोविड केयर सेंटरों में कोरोना के पाॅजिटिव केस अधिक संख्या में पाए जाने पर  रखा जावेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इन कोविड केयर सेंटरों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं की जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पूर्व आपने झाबुआ में राजवाडा चैक में स्थित मकान में कोरोना पाॅजिटिव केस पाए जाने पर बनाए गये कन्टेनमेंट एरिया का अवलोकन किया। इस दौरान कियोस्क सेंटर पर सेंटर संचालक बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कियोस्क सेंटर बंद करने और मास्क का उपयोग करने के लिये निर्देश दिये। आपने काॅलेज रोड़ पर स्थित मकान तथा भोजवाडा के मकान को बनाए गए कन्टेनमेंट एरिया का जायजा भी लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।  पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एमएल मालवीय, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भारत सिंह बघेल, डाॅ. राजाराम खन्ना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पीआईयू श्री मण्डलोई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


आगामी त्यौहार शांति एवं सोहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाई जाने की अपील

jhabua news
झाबुआ। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी त्यौहार 30 अगस्त को मोहर्रम् एक सितम्बर को अनंत चतुर्दशी एवं आने वाले पर्वो जैसे डोल ग्यारस आदि पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता, सुरक्षा एवं कानून और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 को देखते हुए आगामी सभी त्यौहार शासन की गाईड लाईन अनुसार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाए। पूर्व में मनाए गये त्यौहारों की भांति इन त्यौहारों को भी मनाया जाए। कोरोना वायरस से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने जैसी अन्य आवश्यक सावधानियाॅं रखने की बहुत आवश्यकता है। श्री सिंह ने कहा की अच्छा काम डर से नहीं बल्की स्वैच्छा से होता है। इसलिए आप सभी से अपील है कि इस महामारी से बचने के लिये आवश्यक सतर्कता बरते और नियमों को कड़ाई से पालन करें। जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिये हमारे प्रयास निरंतर जारी है। इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। श्री सिंह ने जिले के  अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अनुभाग स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करें। साथ ही गणेश प्रतिमाओं और ताजियों के विसर्जन के लिये नगरपालिका द्वारा टेªक्टर ट्रली की व्यवस्था की जावे। इन टेªक्टर ट्रालियों में आम जनता गणेश प्रतिमाएं और ताजियें टण्डे करने के लिये रखेगें। नगर पालिका इन ताजियों और प्रतिमाओं को उपयुक्त स्थान पर टण्डे करने की व्यवस्था करेगी। जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने इन त्यौहारों के दौरान नगर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने अवगत कराया कि जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 के तहत् प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत् जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्य, त्यौहार का आयोजन तथा सर्वाजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की मूर्तियां, ताजियां स्थापित करना प्रतिबंधित रहेगा। जिले में व्यक्तिगत रूप से मूर्तियों एवं ताजियों का नदियों एवं तालाबों अथवा अन्य जलाशयों में विसर्जन करना प्रतिबंधित रहेगा। मूर्तियों एवं ताजियों का विसर्जन प्रत्येक अनुभाग स्तर पर समस्त नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन के द्वारा वार्डवार टैंकरों, वाहनों में एकत्रित कर किया जावेगा। जिले में सार्वजनिक रूप से नदियों, तालाबों तथा अन्य जलाशय वाले स्त्रोतों पर आमजन का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, 269, 270 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम- 2005 की धारा 51,60 एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि आगामी त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएगें और कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग किया जावेगा। समिति के सदस्यों ने आवश्यक सुझाव भी दिये। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम एल मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस. बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस. डोडिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार, विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव एवं रोकथाम के लिये किय जा रहे कार्यों की सघन समीक्षा

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में बैठक ली। इस बैठक में जिले में कोविड केयर सेंटर तथा कोरोनटाईन सेंटरों और उनकी क्षमता की जानकारी प्राप्त की और कोविड केयर सेंटर की क्षमता बढाने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस महामारी के नियंत्रण के लिये जो दायित्व सौपे गये हैं उसका बेहतर निर्वहन करें। इस बीमारी के नियंत्रण के लिये और अधिक मेहनत करें। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि 19 अगस्त से पहले भर्ती पाॅजिटिव मरीजों का पुनः नमूने लिये जाए और नेगेटिव रिपोर्ट पाई जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जावे। श्री सिंह ने 20 अगस्त के बाद आने वाले पाॅजिटिव मरीजों की सम्पूर्ण  जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने के लिये विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने इस बीमारी के नियंत्रण के लिये जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अलग-अलग आरआरटी टीमें बनाने के निर्देश दिये ताकि इन टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य कर सकें। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. भारतसिंह बघेल, डाॅ. राजाराम खन्ना, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्र सिंह इश्क्या, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन.एस. भिन्डे, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री पी के खरत, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए डाॅ. विल्सन डावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: