बिहार : 01 अगस्त से लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 अगस्त 2020

बिहार : 01 अगस्त से लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर

राज्य के 678 लैब टेक्निशियंस 10 वर्षों से अस्पतालों में संविदा पर कार्यरत हैं। इनका आरोप है कि काउंसिलिंग के पांच साल बाद भी अब तक सेवा स्थायी नहीं की गई है.....
lab-technicin-strike-bihar
पटना। बिहार के लैब टेक्नीशियन शनिवार 01 अगस्त से हड़ताल पर रहेंगे! इसका असर कोरोना काल में सैंपल लेने और जांच की प्रक्रिया पूरी करवाने वाले प्रक्रिया पर पड़ सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बेमियादी हड़ताल को काटने के उद्देश्य से पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है। पटना के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर जाँच शुरू कर दिया गया है। अब गाँव के लोगों को जाँच के लिए पटना मुख्यालय आने की जरूरत नहीं है। इसी तरह हर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कर दिया गया है। जन्मजात रक्तहीनता की शिकार और इम्युनिटी पाॅवरहीन ए.एन.एम.को एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर सैंपल लेने और जांच की प्रक्रिया पूरी करने लायक बनाया गया है। सोशल मीडिया फेसबुक पर ए.एन.एम. दुआ करने की अपील कर रही हैं ताकि कोरोना से संक्रमित न हो जाए। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पिछले पांच सालों से रिजल्ट पेंडिंग रखने से नाराज होकर लैब टेक्नीशियनों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। राज्य के 678 लैब टेक्निशियंस 10 वर्षों से अस्पतालों में संविदा पर कार्यरत हैं। इनका आरोप है कि काउंसिलिंग के पांच साल बाद भी अब तक सेवा स्थायी नहीं की गई है।


बहरहाल बिहार अनुबंधित लैब टेक्नीशियन और पारा मेडिकल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने बताया कि बिहार में वर्ष 2015 में ही 1772 पदों लैब टेक्नीशियन के लिए बहाली निकाली गई थी। इसमें सिर्फ 1138 का चयन किया गया जिसका रिजल्ट आज तक नहीं जारी किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भी मेधा सूची जारी करने का निर्देश दिया गया है, मगर कार्रवाई सिफर रही। सुरजीत ने बताया कि इसके लिए संघ ने अपनी ओर से काफी कोशिश की, उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई।  ऐसे में आयोग की इस लापरवाही से बिहार के लैब टेक्निशियंस में गुस्सा है और 31 जुलाई तक की समयसीमा दी गई। यह जरूरी है कि लैब टेक्निशियंस हड़ताल पर चले जाएंगे तो कोरोना मरीजों के सैंपल लेने और जांच की प्रक्रिया बाधित हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत लैब टेक्निशियंस को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,पुनपुन के उमेश कुमार को गर्दनीबाग,6 सी में, प्रा.स्वा.केन्द्र,पुनपुन के रंजीत कुमार को कौशलनगर में, प्रा.स्वा.केन्द्र,पुनपुन के शंभू प्रसाद को प्रा.स्वा.केन्द्र शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,कंकड़बाग में,एसटीएलएस के धर्मेंद्र कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, मारूफगंज में, प्रा.स्वा.केन्द्र, बिहटा के विश्वजीत कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,लोहानीपुर में, प्रा.स्वा.केन्द्र,दानापुर की अनुराधा कुमारी को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, जयप्रभा अस्पताल, कंकड़बाग में, प्रा.स्वा.केन्द्र, विक्रम के गौतम कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, पूर्वी लोहानीपुर में, प्रा.स्वा.केन्द्र, पालीगंज के निर्दोष निराला को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,शास्त्रीनगर में, प्रा.स्वा.केन्द्र, दनियावां के मुकेश कुमार यादव को शहरी प्रा,स्वा.केन्द्र,चांदपुर बेला में, रा.औ.,मारूफगंज के संतोष तिवारी को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,गुलजारबाग में, प्रा.स्वा.केन्द्र, पटना सदर के उमाकांत प्रसाद को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, संदलपुर में, अनुमंडलीय अस्पताल,मसौढ़ी के सुजीत कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,रूकनपुरा में, एसटीएलएस के जितेन्द्र कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,दीघा मुसहरी में प्रा.स्वा.केन्द्र, धनरूआ के सुरजीत कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,पोस्टलपार्क में,  प्रा.स्वा.केन्द्र, बख्तियारपुर के संजीव कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, बड़ी पहाड़ी में, प्रा.स्वा.केन्द्र, फतुहा की प्रज्ञा को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, दीदारगंज में, प्रा.स्वा.केन्द्र, दानापुर के राकेश कुमार को गर्दनीबाग अस्पताल में, प्रा.स्वा.केन्द्र,बख्तियारपुर के  संजय कुमार को  शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, आलमगंज में, अनुमंडल अस्पताल ,दानापुर के राहत युसूफ को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र, दाउदपुर बगीचा में, प्रा.स्वा.केन्द्र, विक्रम के मनोज कुमार को शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र,झखड़ी महादेव में, प्रा.स्वा.केन्द्र, बिहटा के मृत्युजंय कुमार और अवधेश श्रीवास्तव कुमार को प्रा.स्वा.केन्द्र,पुराना सचिवालय,पटना में,प्रा.स्वा.केन्द्र,फतुहां की स्मृति रेखा और प्रा.स्वा.केन्द्र,धनरूआ की रिंकु कुमारी को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल, शास़्त्रीनगर,पटना में, गुरूगोविंद सिंह सदर अस्पताल पटनासिटी, पटना के जगरनाथ प्रसाद और मो.शमशाद आलम,खुशरूपुर  को गुरूगोविंद सिंह सदर अस्पताल पटनासिटी,पटना में, प्रा.स्वा.केन्द्र,नौबतपुर के मो. अकबर और मो.शाहजहां को होटल पाटलिपुर अशोक में, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के संजय कुमार और प्रा.स्वा.केन्द्र,पंडारक की निशी अनल को न्यू गार्डिनल रोड अस्पताल में, प्रा.स्वा.केन्द्र, मनेर के मनीभूषण कुमार को मोबाइल टीम नम्बर-1 में, प्रा.स्वा.केन्द्र,पुनपुन के अरूणंजय कुमार प्रभाकर को मोबाइल टीम नम्बर-2 में, एसटीएलएस के चन्द्रशेखर कुमार को मोबाइल टीम-3 में, एसटीएलएस के अशोक राम को मोबाइल टीम-4 में , प्रा.स्वा.केन्द्र, दुल्हिनबाजार के उमेश प्रसाद सिंह के मोबाइल टीम-5 में, प्रा.स्वा.केन्द्र, बाढ़ के सतीश कुमार, घोसवरी के मुकेश कुमार, और घोसवरी की तरूणा कुमारी को अनुमंडल अस्पताल बाढ़ में, अनुमंडल अस्पताल दानापुर और प्रा.स्वा.केन्द्र,दानापुर के बलदेव नारायण पाठक को अनुमंडल अस्पताल,दानापुर में, प्रा.स्वा.केन्द्र,फुलवारीशरीफ के मो.दिलशाद आलम और अजीत शर्मा अनुमंडल अस्पताल,पालीगंज को जिला स्वास्थ्य समिति पटना,पटना उच्च न्यायालय,पटना-1 में, प्रा.स्वा.केन्द्र,दुल्हिनबाजार के सुदामा शर्मा और प्रा.स्वा.केन्द्र के शशि भूषण शर्मा को जिला स्वास्थ्य समिति पटना,पटना उच्च न्यायालय,पटना-2 में, प्रा.स्वा.केन्द्र,नौबतपुर के सुधीर कुमार सैम्पल जमा करने के लिए प्रतिनियुक्त हैं। यहां तो असर पड़ना ही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: