मधुबनी : एक्टिव कंटोनमेंट जोन का निरीक्षण सहित कई अन्य विषय की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

मधुबनी : एक्टिव कंटोनमेंट जोन का निरीक्षण सहित कई अन्य विषय की समीक्षा

madhubani-contenmaint-zone-inspaction
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 13 मुख्य सचिव, बिहार के निर्देश के आलोक में राज्य के सभी जिले के सभी कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जाना एवं सरकार के आदेश का अनुपालन कराया जाना है। जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी एस0डी0ओ0, प्रखण्डो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, को  क्रमशःउनके प्रभारो के प्रखण्डो में अवस्थित कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण करने एवं कन्टेनमेंट क्षेत्र के शत-प्रतिशत लोगो का सैंपल टेस्ट  सुनिश्चित  करने का निदेश दिया गया है। साथ ही प्रखण्डो के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को उनके प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कई अन्य विषयो की समीक्षा कर जांच प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया गया है,जिसमें प्रमुख है:- प्रखंडों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने, सैंपल टेस्ट किए गए लोगो का विवरणी पोर्टल पर अपलोड करने, प्रखण्डो में कोविड केयर सेन्टर हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण करने तथा कम से कम 30बेड का  सेंटर शीघ्र स्थापित करने, पंचायत स्तर पर जांच हेतु रोस्टर तैयार कराने  तथा जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रत्येक पंचायत से कम से कम 100 लोगो का सैंपल टेस्ट सुनिश्चित करें एवम् बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर प्रभावितों को जी0आर0 की राशि की अनुशंसित सूची  का समीक्षा कर प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को देने का निदेश दिया गया है।  जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में श्रीमती वन्दना कुमारी, जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा राजनगर प्रखण्ड, सुश्री कुमारी आरती, वरीय उप समाहत्र्ता, ,मधुबनी द्वारा रहिका प्रखण्ड, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा पण्डौल प्रखण्ड, मो0 नौशाद अहमद खाॅ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, द्वारा बाबूबरही प्रखण्ड, डॉ राजेश्वर प्रसाद वरीय उप समाहर्ता द्वारा कलुआही प्रखण्ड, सुश्री नलिनी कुमारी द्वारा खजौली प्रखंड, श्री मुकेश रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी बेनीपट्टी द्वारा बेनीपट्टी प्रखण्ड, श्री किशोर कुमार, अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपट्टी द्वारा विस्फी प्रखण्ड, श्री विकास कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता मधुबनी द्वारा हरलाखी प्रखण्ड, श्री शिव कुमार पंडित, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेनीपट्टी द्वारा मधवापुर प्रखण्ड, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमण्डल पदाधिकारी, जयनगर द्वारा जयनगर प्रखण्ड, श्री अवधेश कुमार आनन्द, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर, द्वारा बासोपट्टी प्रखण्ड, मो0 राजिक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मधुबनी द्वारा, लदनियाँ प्रखण्ड, श्री शैलेश कुमार चैधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी, झंझारपुर द्वारा झंझारपुर प्रखण्ड, मो0 ज्याउर्र रहमान, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, झंझारपुर द्वारा लखनौर प्रखण्ड, श्री शमलेन्द्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा मधेपुर प्रखण्ड, श्री शलैन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी द्वारा अंधराठाढ़ी प्रखण्ड, श्री गणेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, फुलफरास द्वारा फुलफरास प्रखण्ड, श्री सुनील कुमार, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलफरास द्वारा खुटौना प्रखण्ड, श्री माहेश्वर प्रसाद सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता, फुलफरास द्वारा लौकही प्रखण्ड, श्री अमैत विक्रम बैनामी, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी द्वारा घोघरडीहा प्रखण्ड में जाकर जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गए निर्देश के बिंदुवार प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवम् प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  के साथ समीक्षा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: