मधुबनी : डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनम पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

मधुबनी : डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल : पूनम पासवान



मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) केंद्र सरकार व बिहार की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. युवा बेरोजगार हो रहे हैं, किसान परेशान हैं और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है. गरीबों को ठगने का काम किया जा रहा है. यह बातें कोढ़ा के कांग्रेंस विधायक सह मधुबनी जिला चुनाव प्रभारी  पूनम पासवान ने कही. वे गुरुवार को पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान के समीक्षा के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कही कि युवा इस देश की रीढ़ हैं. जबकि केंद्र सरकार वह राज्य सरकार इन्हें ठगने का कार्य कर रही है. पूरे देश में 14  करोड़ युवा बेरोजगार हैं. जबकि चुनाव से पूर्व उन्होंने घोषणा की थी कि प्रत्येक साल युवाओं दो  करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. बैंकिंग सेवा  में बहाली लगभग बंद कर दी गई है. टीईटी अभ्यर्थी,  शिक्षक व पढ़े लिखे लोग आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है सरकार के पास कोई विजन नहीं है. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. अस्पताल में किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है. आइसीयू बंद परे हैं. सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. सरकार पूर्व तैयारी के बजाय सिर्फ बयानबाजी करती है. बाढ़ के कारण लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा सरकार  गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है. मधुबनी की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. यहां की मीले बंद पड़ी है. बेरोजगारों की बेतहाशा वृद्धि हो रही है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के सदस्यता को ग्रहण कर नव निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाए. मैथिली भाषा को शिक्षा में लाने की पार्टी स्वागत करती है इसके लिए पार्टी पहले से ही मांग करती आ रही है जिलाध्यक्ष मौके पर प्रो. शीतलांबर झा,  संजय मिश्र, मीना देवी कुशवाहा, अनीता यादव, सुबोध मंडल, मनोज कुमार मिश्र, सुल्तान अहमद शमशी, रामसुंदर टरैत, शिव नाथ ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, नरेंद्र झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, अकील अंजुम, मोहम्मद शाबीर, दशरथ  झा, जय कुमार झा, ज्योति रमन झा सहित अन्य उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: