मधुबनी : इंद्र पूजा को लेकर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अगस्त 2020

मधुबनी : इंद्र पूजा को लेकर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए बैठक का आयोजन



जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) मधुबनी जिला के जयनगर में इंद्र पूजा को लेकर रामजानकी मन्दिर कमलारोड जयनगर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व उप मुख्य पार्षद सह पूजा समिती के संरक्षक अशोक पासवान के नेतृत्व में हुआ। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए पूजा आयोजित की जायेगी। बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि की कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटा पंडाल बना कर उसी पंडाल में पूजा सादगी के साथ आयोजित की जाएगी। पंडाल में इस वर्ष भगवान की मूर्तियों की संख्या  भी काफी कम और छोटा मूर्ति बना कर पूजा की जाएगी। किसी भी प्रकार का मेला, झूला नहीं लगाया जायेगा।समिति के सदस्य और  दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को बिना भीड़ भाड़ के  सोशल डिस्टेंस  का पालन करते हुए पूजा आयोजिय की जाएगी। पूजा समिती सदस्यों  की संख्या भी कम होगी। सदस्य मास्क पहनकर रहेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से भी अपील की गई कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए की पूजा में दर्शन करने कम की संख्या में लोग आयें।इस वर्ष कमला रोड में इंद्र पूजा में मेला  महोत्सव नहीं होगा।लॉकडाउन और कोरोना को देखते हुए सिर्फ इंद्र पूजा करने का निर्णय लिया गया है।इस अवसर पर  पूजा समिती के संरक्षक अशोक पासवान ने कहा कि इस वर्ष इंद्र पूजनोत्सव 30 अगस्त से 07 सितंबर तक सिर्फ पूजा का आयोजन किया जायेगा। पूजा सिर्फ 09 दिवसीय होगी। इस बैठक  इंद्र पूजा समिति कमला रोड जयनगर संरक्षक अशोक पासवान , शंभू प्रसाद ,  रूपेश शाह, मनोज पासवान ,संतोष साह, राहुल, सोनू महतो, छोटू ,मिथिलेश, विकास , लाल, रोशन , दीपू, प्रह्लाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कुछ दल केवल सत्ता एवं कुर्सी के लिए इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में चुनाव कराने की वकालत करके बिहारी आम आवाम को मौत के मुंह में धकेलना चाहते हैं ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एनडीए के कद्दावर दलित नेता और मंत्री श्याम रजक को जिस तरह से जदयू से निकालते निकालने हुए मंत्री पद से बर्खास्त किया गया उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया । चिराग पासवान ने स्थानीय निकाय एवं पंचायत प्रतिनिधियों के बीच लोजपा के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पैगाम को पहुंचाने तथा उन्हें पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का आह्वान किया ।उक्त आशय की जानकारी मधुबनी लोजपा जिला अध्यक्ष श्री बचनू मंडल ने दी ।

कोई टिप्पणी नहीं: