पिनाका मिसाईल का पोकरण फायरिंग में हुआ सफल परीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 अगस्त 2020

पिनाका मिसाईल का पोकरण फायरिंग में हुआ सफल परीक्षण

pinaka-missile-tested
जैसलमेर, 21 अगस्त, पाकिस्तान एवं चीन से भारत को मिल रही चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोजेनियस वेपन के निर्माण पर जोर देने की मुहिम के अंतर्गत रक्षा प्रयोगशाला (डी.आर.डी.ओ) देश के निजी सेक्टर द्वारा निर्मित उन्नत पिनाका मिसाईल का पोकरण फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया। इस आर्टिलरी मिसाईल सिस्टम ने लक्ष्य गुरूवार को अचूक निशाने साधे तथा दुश्मन के टारगेट को ध्वस्त किया। इसके पहले दो परीक्षण बुधवार को किये गए थे। पिनाका मिसाइल में पहली बार एडवांस नेवीगेशन व कंट्रोल सिस्टम लगाया गया। इनकी सहायता से अब यह अपने लक्ष्य को पहचान कर एकदम सटीक प्रहार करने में सक्षम हो गई है। इसके तहत छह राॅकेट दागे गए जिसमें परीक्षण में यह अपने दोनों नए मानकों पर एकदम खरी उतरी। इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इस दौरान डी.आर.डी.ओ व सेना के आर्टिलरी के कुछ अधिकारी उपस्थित थे। विश्वसनीय सैन्य सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में लगातार चीन एवं पाकिस्तान से मिल रही चुनौतियों के मुद्वेनजर देश में स्वदेशी हथियारों के निर्माण को केन्द्र सरकार अब प्राथमिकता दे रहा हैं। इसी संदर्भ में पिनाका मिसाईल सिस्टम की मारक क्षमता में और मजबूती लाई जा रही हैं। देश में निर्मित पिनाका मिसाईल के परीक्षण इन दिनों चल रहे हैं पहली निजी कंपनी द्वारा बनाई गई पिनाका मिसाईल के ट्रायल पोकरण रेन्ज में चल रहे है। डी.आर.डी.ओ द्वारा एग्रीमेन्ट के तहत दी गई टैक्नोलाॅजी के तहत निजी कंपनी इकोनोमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड द्वारा निर्मित की गई पिनाका राॅकेट मिसाईल के ट्रायल चल रहे हैं। प्रथम चरण में कंपनी द्वारा 6 पिनाका राॅकेट बनाए गए हैं जिसके ट्रायल पोकरण रेन्ज में इन दिनों चल रहे है। वर्तमान में इसकी रेन्ज बढ़ाने के ट्रायल चल रहे है। पहले यह मिसाईल 40 से 75 कि.मी. तक फायर कर टारगेट पर अचूक निशाना साध सकती थी अब इसकी रेन्ज बढ़ाई जा रही है तथा इसे 120 कि.मी. तक करने के प्रयास किये जा रहे है। गुरूवार को पिनाका मिसाईल को पिनाका लॉन्चर सिटस्म से धागा गया। 44 सैकिण्ड में 12 गाईडेड रॉकेट दागने वाले इस स्वदेशी पिनाका के जैसलमेर के पोकरण रेन्ज में सफल परीक्षण रहे तथा सभी मानकों पर यह मिसाईल सफल रही तथा सभी लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक निशाना साधा।

कोई टिप्पणी नहीं: