सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अगस्त

चयनित बेरोजगारों को प्रशिक्षण हेतु किया रवाना, सीईओ जिला पंचायत ने बस को दिखाई हरी झंडी


जिला प्रषासन सीहोर द्वारा कोरोना संक्रमण के इस दौर ंमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढता प्रदान करने हेतु अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिमान रखने की इसी कड़ी में म.्रप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन की जिला इकाई द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु 20 से 24 जुलाई के मध्य जिले के विभिन्न जनपदों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिनमें 108 बेरोजगारों को एस आई एस सुरक्षा कंपनी नीमच द्वारा चयनित किया गया। चयन उपरांत इन युवाओं को कंपनी के मुख्यालय नीमच में 07 अगस्त से प्रारंभ होने वाले एक माह के  प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होना था परंतु कोविड ़19 के चलते यातायात के साधन बंद होने से जिला प्रशासन द्वारा त्वरित निर्णय लेकर इन युवाओं को शासकीय व्यय पर नीमच पहुंचाने का निर्णय लिया गया । ज्ञातव्य है कि इन युवाओं का चयन सुरक्षा गाॅर्ड हेतु किया गया है जिसके अंतर्गत उन्हें 10 से 14 हजार तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाऐं प्राप्त होंगी। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतगर्त रोजगार प्राप्त करने वाले इन युंवाओं का पहला बैच 06 अगस्त गुरूवार को सीईओ श्री हर्ष सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस कसे रवाना किया गया। रवानगी के पूर्व इन चयनित युवाओं का अभीनंदन करते हुए श्री सिंह ने उन्हें शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर  म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री दिनेश बरफा, प्रबंधक श्री ओमप्रकाश कुशवाहा सहित समस्त जिला ंइकाई के समस्त  पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

विधायक कार्यालय में मनाया गया जन्मदिन

sehore news
सीहोर। विधायक कार्यालय में शुक्रवार को सचिव जलज छोकर का जन्मदिन भाजपा नगर मंडल के द्वारा मनाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन चौरसिया, जिला मंत्री धर्मेद्र राठौर, कार्यालय मंत्री राजू सिकरवार, नगर महामंत्री आशीष पचोरी और राजू बोयत, राजेश माझी, सतीष मंत्री, शमा पठान, ब्रज राय, नरेंद्र राजपूत, सन्नी राय, योगेश ठाकुर, सोनू कुशवाह आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री छोकर का पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

आज 15 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, आज 26 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए
वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 111
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 15 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के नेहरु कॉलोनी से 1, वैशाली नगर से 7 तथा दांगी कॉलोनी से 2 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बुदनी विकासखंड से 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजटिव आई है जिसमें कमलाकुंज कॉलोनी के 4 तथा 1 रेहटी का शामिल है। जिले में वर्तमान में पॉजीटिव /एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 111  है। आज 26 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में सीहोर के 14, नसरुल्लागंज के 7, आष्टा के 2, बुदनी के 2, इछावर का 1 व्यक्ति शामिल है। जिले में अब तक 220 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 12 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी  है। आज 108 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें  बुदनी के 18 तथा सीहोर के 31, बिलकिसगंज के 6, अहमदपुर के,  आष्टा के 5, इछावर के 3, नसरुलागंज के 15, अमलाहा के 2 सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 343 है जिसमें से 12 की मृत्यु हो चुकी है 220 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 111 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 108 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 5337 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4345 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 620 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड.19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

एस. डी. आर. एफ. के दल ने दिया प्रशिक्षण

एस. डी. आर. एफ. के दल द्वारा जिला चिकित्सालय सीहोर में विगत दिनों डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें  होम कमांडेंट श्री पाटिल व कुशवाह द्वारा यह ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा, आरएमओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव, नोडल आफिसर डॉ. हरिओम गुप्ता, हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व हासिपटल स्टाफ उपस्थित थे। 

भू-माफियाओं के विरुद्ध आमजन मोबाईल नंबर 7587977500 पर दे सकते हैं सूचना - कलेक्टर

जिला प्रशासन द्वारा जिले में भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई भू-माफिया या प्रभावशाली व्यक्ति किसी को प्रताड़ित करता है या शासकीय भूमि/संपत्ति पर कब्जा करता है तो ऐसे भू-माफियाओं या व्यक्ति के बारे में मोबाईल नंबर 7587977500 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है। भू-माफियाओं के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। कृपया भयमुक्त होकर जानकारी दे ताकि ऐसे भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।      

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित 

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान सीहोर के वार्ड नंबर 09 वैशाली नगर शेरपुर को उत्तर में मुकेश यादव का मकान तक, दक्षिण में विष्णु यादव के मकान तक, वार्ड नंबर 13 साईं मंदिर के पास गंज को पूर्व में राधेश्याम यादव के मकान तक, पश्चिम में मनोज राठौर के मकान तक, उत्तर में अरुण राठौर के मकान, दक्षिण में विजय राठौर के मकान तक, वार्ड नंबर 35 छीपापुरा कस्बा को पूर्व में मुकेश खत्री के मकान तक, पश्चिम में सीताराम वशिष्ठ के मकान तक, उत्तर में नरेन्द्र नामदेव के मकान तक, दक्षिण में राजेन्द्र सोनी के मकान तक, इछावर के वार्ड नंबर 5 कस्बा को मोनू पंडित के मकान से रघुनंदन पालीवाल के मकान तक व मंगलेश शर्मा के मकान से लखन लाल मुकाती के मकान तक एवं आष्टा के वार्ड क्रमांक 15 मालवीय नगर को उत्तर में महेन्द्र सिंह के मकान से दक्षिण में भेरुसिंह के मकान तक, भेरुसिंह के मकान से पश्चिम में मोहन जायसवाल के मकान तक, उत्तर में अनिल श्रीवास्तव के मकान से पूर्व में महेन्द्र सिंह के मकान तक तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।  

जिले में अब तक 504.1 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 07 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 5.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 504.1 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 683.8 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में नसरुल्लागंज में 18, बुदनी में 26 एवं रेहटी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि सीहोर, श्यामुपर, आष्टा, जावर एवं इछावर में वर्षा की स्थिति शून्य दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 476.1, श्यामपुर में 326, आष्टा में 503.6, जावर में 415, इछावर में 366, नसरुल्लागंज में 559, बुदनी में 533 एवं रेहटी में 854.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 857.6, श्यामपुर में 651, आष्टा में 696, जावर में 358.9, इछावर में 663, नसरुल्लागंज में 836, बुधनी में 634 रेहटी में 774 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कृषि केबिनेट का गठन 

प्रदेश में कृषि और उससे जुड़े मामलों को समग्र रूप से शामिल कर योजना बनाने और निर्णय लेने के लिये राज्य शासन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद् समिति (कृषि केबिनेट) का गठन किया है। कृषि केबिनेट में मंत्रि-परिषद् के जिन सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल-संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल को शामिल किया गया है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री भारतसिंह कुशवाह, राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल-संसाधन श्री रामकिशोर (नानो) कावरे, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव और किसान कल्याण तथा कृषि विकास राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। मुख्य सचिव समिति के सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त समिति के समन्वयक होंगे।   

विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन , प्रसूताओं को दी गई स्तनपान के महत्व की जानकारी

sehore news
विश्व स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त 2020) का समापन शुक्रवार को जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्थान में किया गया। इस अवसर पर स्तनपान के महत्व की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके एवं डीपीएचएनओ द्वारा बताया गया कि प्रसव के तुरंत बाद अथवा 6 माह पूरा होने पर उपरी आहार के साथ मां का दूध कम से कम दो साल तक बच्चें को पिलाना है। सिर्फ मां का दूध ही शिशु को पूरा पोषण देता है और बच्चे के संपूर्ण मानसिक व शारीरिक विकास में सहायक होता है। संबोधन के दौरान कंगारू मदर केयर के बारे में प्रसूताओ और माताओं को जानकारी दी गई। 6 माह की आयु तक केवल मां का दूध पिलाए जाने से बच्चा बार-बार बीमार नहीं पड़ता क्योंकि यह शिशु को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। डॉ.उईके ने प्रसूता माताओं को जानकारी दी कि कोविड-19 संक्रमित अथवा संदिग्ध माता भी शिशु को सावधानी के साथ स्तनपान करा सकती है। जन्म के पहले घंटे में सिर्फ मां का दूध नवजात के लिए जीवन रक्षक बूंद है। विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेष कुमार, डीसीएम श्रीमती विंध्यावासिनी कुशवाहा सहित पीएनसी वार्ड की स्टाफ नर्स सुश्री साक्षी एवं अन्य विभाग स्टाफ के लोग उपस्थित थे।

किसान अपनी फसलों का बीमा 18 अगस्त तक करवा सकते हैं

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि किसान अपनी फसलों का बीमा 18 अगस्त 2020 तक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसान फसलों का बीमा करवाकर लाभ ले सकते हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जो किसान 31 जुलाई तक फसल बीमा नहीं करवा पाये हैं, ऐसे किसानों के लिये फसल बीमा की तारीख बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी गई है। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि समय रहते फसल बीमा करायें। 

प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में ई-प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हुई, प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा

प्रदेश के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। आवेदकों को प्रवेश के लिये epravesh.mponline.gov.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। आवेदक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार ई-प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध डाटा से स्वत: सत्यापन हो जाने पर आवेदक को शासकीय महाविद्यालय (हेल्प सेंटर) में जाकर सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाइन सत्यापन न होने की स्थिति में आवेदक को निकट के किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जाकर सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। आवेदक विद्यार्थियों को सत्यापन के दौरान कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क तथा सेनेटाइजर का उपयोग तथा 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन सत्यापन के लिये अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि यथासंभव उसी दिन सत्यापन की कार्यवाही पूरी करायें। प्रथम चरण में स्नातक प्रथम वर्ष के लिये आवेदक 5 अगस्त, 2020 से 20 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक अतिरिक्त सावधानी रखते हुए जानकारी भरे, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। कोरोना (कोविड-19) को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर कम से कम 10 सत्यापन काउंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि सत्यापन केन्द्रों पर भीड़ एकत्रित न हो। महाविद्यालय विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यकतानुसार काउंटर्स की संख्या बढ़ा सकेंगे। आवेदक छात्र-छात्राएँ प्रथम चरण में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर प्राथमिकता वाले महाविद्यालयों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।   

चयनित बेरोजगारों को प्रशिक्षण हेतु सीईओ जिला पंचायत ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया  रवाना 

जिला प्रशासन सीहोर द्वारा कोरोना संक्रमण के इस दौर में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढता प्रदान करने हेतु अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिमान रखने की इसी कड़ी में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला इकाई द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 20 से 24 जुलाई के मध्य जिले के विभिन्न जनपदों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिनमें 108 बेरोजगारों को एस आई एस सुरक्षा कंपनी नीमच द्वारा चयनित किया गया। चयन उपरांत इन युवाओं को कंपनी के मुख्यालय नीमच में 07 अगस्त से प्रारंभ होने वाले एक माह के  प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होना था परंतु कोविड-19 के चलते यातायात के साधन बंद होने से जिला प्रशासन द्वारा त्वरित निर्णय लेकर इन युवाओं को शासकीय व्यय पर नीमच पहुंचाने का निर्णय लिया गया। ज्ञातव्य है कि इन युवाओं का चयन सुरक्षा गार्ड हेतु किया गया है जिसके अंतर्गत उन्हें 10 से 14 हजार तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाऐं प्राप्त होंगी। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतगर्त रोजगार प्राप्त करने वाले इन युंवाओं का पहला बैच 06 अगस्त गुरूवार को सीईओ श्री हर्ष सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस कसे रवाना किया गया। रवानगी के पूर्व इन चयनित युवाओं का अभीनंदन करते हुए श्री सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर  म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री दिनेश बरफा, प्रबंधक श्री ओमप्रकाश कुशवाहा सहित समस्त जिला इकाई के समस्त  पदाधिकारी उपस्थित थे।   

कोई टिप्पणी नहीं: