सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अगस्त

जिले में प्रत्येक रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन कलेक्टर ने किया आदेश जारी

sehore map
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अजय गुप्ता ने सीहोर जिले में प्रत्येक रविवार को टोटल लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रत्येक रविवार को जिले की रास्जव सीमा अन्तर्गत मार्केट एरिया की संपूर्ण दुकाने बंद रहेगी। सातों दिवस में रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में अति आवश्यक सेवाएं जैसे पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर्स, दूरसंचार, विद्युत, दूध डेयरी, एटीएम, नर्सिंग होम, अस्पताल प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। साथ ही घर घर पेपर दूध बांटने वाले दूध विके्रता एवं न्यूज पेपर हॉकर प्रात: 6 बजे से 9:30 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन से मुक्त रहेंगे। जिले मे स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठान जिसमें उत्पादन संबध गतिविधियां अनवरत चलती हैं वे लॉकडाउन से मुक्त रहेंगी। किसी भी प्रकार के जुलूस, मौन जुलूस रैली, सभा, आमसभा, प्रदर्शन आदि को बिना अनुमति पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। जिले के जनता से इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा 188 के तहत वैधानिक कार्यवाही एवं धारा 51-60 के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।

जिले में अब तक 512.3 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 08 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 8.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 512.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 719.6 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 8.4, आष्टा में 17, जावर में, 11, इछावर में 8, नसरुल्लागंज में 2, बुदनी में 15 एवं रेहटी में 4.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 484.5, श्यामपुर में 326, आष्टा में 520.6, जावर में 426, इछावर में 374, नसरुल्लागंज में 561, बुदनी में 548 एवं रेहटी में 858.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 897, श्यामपुर में 676, आष्टा में 782, जावर में 407, इछावर में 710, नसरुल्लागंज में 859, बुधनी में 643 रेहटी में 782.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

आज 20 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, आज 6 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए
वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 125
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 20 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के गंज स्थित टीगर मोहल्ला के 7, कस्बा स्थित छीपापुरा का 1 व्यक्ति, बुदनी विकासखंड के बकतरा के 3 तथा बुदनी वार्ड नंबर 12 से 5, वार्ड नंबर 11 से 1, इछावर के नादान रोड़ तथा मुकातीपुरा से 1-1 व्यक्ति, आष्टा विकासखंड अन्तर्गत ग्राम वनवारीपुरा से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में वर्तमान में पॉजीटिव /एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 125  है। आज 6 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में सीहोर शहरी क्षेत्र से 1 तथा बुदनी विकासखंड के 5 व्यक्ति शामिल हैं। जिले में अब तक 226 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 12 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी  है। आज 131 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें  बुदनी के 11 तथा सीहोर के 37, श्यामपुर के 32, आष्टा के 32, इछावर के 8, नसरुलागंज के 11, सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 363 है जिसमें से 12 की मृत्यु हो चुकी है 226 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 125 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 131 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 5468 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4585 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 240 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 491 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड.19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

जिला स्तर पर समन्वयक एवं सह समन्वयक चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी सिंह बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार जिला स्तर पर समन्वयक एवं सह समन्वयक का चयन किया जाएगा। जिसके लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले व्यख्याताओं, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के आवेदन पत्र ईमेल के माध्यम से sehore.rmsa@gmail.com पर 18 अगस्त तक तक सभी दस्तावेजों एवं योग्यता के प्रमाण पत्रों अंक सूचियों, अनुभव प्रमाण पत्र, आदि के साथ जमा कर सकते हैं। श्री बिसेन ने बताया कि आवेदक MCA/BE/MSC COMPUTER/PGDCA/DCA निर्धारित योग्यता धारी हो, आवेदक 1 जनवरी 2020 को 55 वर्ष से कम उम्र का हो, वर्तमान मे कम्प्यूटर मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन प्रक्रिया का ज्ञान हो, एमएसवर्ड, एक्सल, पावरप्वाईंट गुगल डॉक्स, गुगेल स्र्पिट शीट, गुगल फामर्स, यू टयूब, ईमेल एक्सेस तथा एज्यूकेशन पार्टल एवं विमर्श पोर्टल का ज्ञान हो साथ ही कम्प्यूटर हार्डवेयर का पर्याप्त ज्ञान हो। आवेदक आवेदन पत्र में अपने ईमेल एवं मोबाईल नंबर का अनिवार्यत: उल्लेख करें। व्यवसायिक व्याख्याता को प्राथमिकता दी जाएगी। पात्र आवेदकों की सूची 18 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी।   

विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाईन मध्यस्थता जागरूकता शिविर संपन्न

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा जारी एक्शन प्लान आॅन मीडिएशन 2020 के निर्देशानुसार व श्री राजवर्धन गुप्ता जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के मार्गदर्शन में आज शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आनलाईन मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है जिसमें सभी पक्ष अपने हर मद्दे को मध्यस्थ अधिकारी के समक्ष रख सकते हैं। जिससे मध्यस्थ अधिकारी विवाद की जड़ तक पहॅुच सकता है। मध्यस्थता से विवाद का अविलंब व शीघ्र समाधान व समय व खर्चों की किफायत व सामाजिक सद्भाव कायम रहता है। मध्यस्थता में विवाद निपटने पर वादी कोर्ट फीस एक्ट 1870 की धारा 16 के तहत पूरा न्याय शुल्क वापिस लेने का हकदार होता है। श्री गुप्ता द्वारा शिविर में उपस्थित अधिवक्ताओं से मध्यस्थता के संबंध में उनकी समस्याओं और जिज्ञासाओं को जाना व अपने अनुभव से सरल व सहज उदाहरण देकर अधिवक्ताओं की समस्याओं व जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। इसी प्रकार अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागोत्रा ने बताया कि  उच्च न्यायालय स्तर पर, जिला न्यायालय स्तर पर, व तहसील स्तर पर मध्यस्थता केन्द्रों की स्थापना की गई है। मध्यस्थता हेतु आवेदन स्वयं किया जा सकता है अथवा मामला न्यायालय द्वारा निर्देशित किया जा सकता है। श्री नागोत्रा द्वारा भी अपने अनुभव आनलाईन शिविर के माध्यम से साझा किये गये। शिविर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सीहोर से श्री लखन सिंह परमार , श्रीमती बरखा वर्मा, श्री अनिल पाण्डे, श्री मनोज मालवीय, श्रीमती रंजना शर्मा, तहसील बुदनी से श्री सी. के. यादव, श्री कैलाश मालवीय, तहसील इछावर से श्री अमित गुप्ता, श्री धमेन्द्रसिंह खोखर, श्री कृपालसिंह ठाकुर, श्री नवीन मिश्रा, तहसील आष्टा से श्री ताजमोहम्मद ताज, श्री कुलदीप सिंह ठाकुर, श्री कृपालसिंह ठाकुर, श्री निलेश कुमार शर्मा, श्री सुरेन्द्र परमार, श्री सुदीप जोशी, श्री निर्भरसिंह ठाकुर, तहसील नसरूलागंज से श्री मार्तण्डसिंह चैहान, श्री प्रोमिल श्रोत्रित, श्रीमती अलक चैहान, श्री शरद व्यास आदि शामिल थे। 29 अगस्त को आयोजित होने वाली आनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु को श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली कंपनी के अधिकारियों को लोक अदालत के अधिकाधिक प्रचार प्रसार व अधिकाधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया। आनलाईन मध्यस्थता जागरूकता शिविर व प्रीसिटिंग बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रोटोकाल (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेंनेटाईजर का उपयोग कर) का पालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: