सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

फहराया सेवादल जिला कांग्रेस ने तिरंगा झंडा अम्बेडकर पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम

sehore news
सीहोर। सेवादल जिला कांग्रेस द्वारा अनुसुचित जाति बहूल वार्ड क्रमांक 11 स्थित डॉ अम्बेडकर पार्क में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा शान से तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय गान के बाद सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश राय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शनसिंह वर्मा,डॉ अनीस खान के द्वारा शॉल श्रीफल से आर्य समाज प्रचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामभरोश आर्य का सम्मान किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सेवादल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह के द्वारा भेजे गए संदेश पत्र का सीहोर ब्लाक सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई ने वाचन किया। कार्यक्रम संचालन मून्नालाल मालवीय एवं आभार क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती खंगराले के द्वारा व्यक्त   किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिठाई का वितरण किया। कार्यक्रम में आशा गुप्ता, मीरा रैकवार, अनौखी वर्मा, पुज्य भंते मोक्ख रतन,वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, इंजीनियर जितेंद्र सिंह,हरिश यादव, श्यामलाल महोबिया, शोभाराम अहिरवार,रामभजन मालवीय, पन्नालाल खंगराले, गुमानसिंह जाटव, ब्रजेश चौधरी, आरडी भावसार,कमलकिशौर जाटव, दीपक सोनकर,मांगीलाल शाक्य, शंकरलाल मालवीय, रामचंद्र मंगरोलिया,नारायण परिहार,धन्नालाल परचौले, धर्मवीर महोबिया, प्रवीण गोस्वामी, राजेंद्र कुमार जाटव,राकेश कुमार मेवाड़ा आदि कार्यक्रम उपस्थित रहे।


लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन एसोसिएशन सीहोर के चुनाव सम्पन्न
सोनी संरक्षक,कनोजिया अध्यक्ष, ठकराल सचिव,सिंह कोषाध्यक्ष
sehore news
सीहोर। लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर दिया। सौभाग्य पैलेस में सर्वसहमति से चुनाव आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। वरिष्ठ संरक्षक ब्रजमोहन सोनी की अध्यक्षता में ध्वनीमत से एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कनोजिया,सचिव रवि ठकराल और कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह को चुना गया। वरिष्ठ सदस्यों में सभी लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन दुकान संचालकों को सम्मिलित किया गया। संरक्षक ब्रजमोहन सोनी ने कहा की लॉक डाउन के कारण लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन व्यापार को लाखों रूपयें का नुृकसान हुआ। लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन से जुड़े हजारों कामगार बेरोजगार बने हुए है। सरकार के द्वारा कोरोना के चलते शादी विवाह सहित सभी सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर संकेतिक प्रतिबंध लगा रखा है। सरकार के द्वारा अन्य व्यापारियों को राहत प्रदान की है लेकिन लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन से जुड़े दुकानदारों कामगारों को जरूरत के मुताबिक राहत नहीं दी गई जिससे की रोजगार चलते रहे। बावजूद इस के लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन करने वालों ने सरकार जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया। बैठक में मोहम्मद हनीफ  कुरैशी,रमेश मेवाड़ा, चैन सिंह कुशवाह, राजेश शर्मा, मुकेश गौर, लखनलाल, राजा मेवाड़ा, गुलशन लोधी,प्रवीण कुमार,आदि लाईट टेंट हाउस डेकोरेशन दुकान संचालकगण शामिल रहे।

विधायक सुदेश राय ने फहराया शान से तिरंगा कार्यालय परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

sehore news
सीहोर। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वतंत्रता दिवस विधायक कार्यालय परिसर में ब्रहम कमल के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। पर्यावरण सुरक्षा के  तहत कागज के तिरंगों का उपयोग किया गया। विधायक सुदेश राय ने गौरव शोर्य के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहराया। भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सामुहिक राष्ट्रीय गान किया गया। विधायक सुदेश राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया। उन्होने आजादी के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भर हो रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, अशोक राठोर, राजकुमार गुप्ता, मेहरबान सिंह बलभद्र, मान सिंह पवार, धर्मेंद्र राठोर, राजू सिकरवार, गोपाल सोनी, नरेंद्र त्यागी, कुलभूषण बग्गा, प्रमोद त्यागी, अनिल पारे, कन्हैयालाल मालवीय, द्वारकादास चांडक, आशीष पचौरी, हरीश राठोर, वीरेंद्र सलूजा ,मुकेश मेवाडा, दिनेश कटारिया, शमां पठान,नरेंद्र राजपूत, सतीश मंत्री, किशन सोनी, भूपेंद्र राय, नितिन राय, हर्ष ताम्रकार,मोहन सोनी, दीना राठोर, बलवंत सिंह मेवाडा, अमित जोशी, मोहन राय, भूपेंद्र राय, योगेश ठाकुर, सोनू कुशवाहा, शौकत हाजी, निर्मल पवार, सनी राय, अमित जोशी, ब्रज राय,नट्टू राठोर आदि भाजपा  कार्यकर्ताओं  और गणमान्य  नागरिक उपस्थित रहे।

विधायक राय ने पर्यावरण मंत्री डंग का किया पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत  
गंगा आश्रम स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर मंत्री ने टेका मत्था
sehore news
सीहोर। विधायक सुदेश राय ने केबिनेट मंत्री हरदेव सिंह डंग का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। पर्यावरण मंत्री डंग का निजी यात्रा के तहत शनिवार को शहर आगमन हुआ था। विधायक सुदेश राय ने मंत्री डंग से क्रिसेंट रिसोर्ट में भेंटवार्ता की। केबिनेट मंत्री डंग ने शहर के पत्रकारों से भी मुलाकात की। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यो राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी दी। तत्पश्चात मंत्री डंग ने गंगा आश्रम स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। भाजपा सीहेार मंडल उपाध्यक्ष सन्नी सरदार के नेतृत्व में सिख समाज के युवाओं के द्वारा मंत्री डंग का स्वागत किया गया। मंत्री डंग ने सिख समाज के वरिष्ठजनों  से सामाजिक चर्चा भी की। मंत्री डंग के स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर अशोक राठोर, राजकुमार गुप्ता, मेहरबान सिंह बलभद्र, मान सिंह पवार, धर्मेंद्र राठोर, राजू सिकरवार, गोपाल सोनी, नरेंद्र त्यागी, कुलभूषण बग्गा, प्रमोद त्यागी, अनिल पारे, कन्हैयालाल मालवीय, द्वारकादास चांडक, आशीष पचौरी, हरीश राठोर, वीरेंद्र सलूजा ,मुकेश मेवाडा, दिनेश कटारिया, नरेंद्र राजपूत, सतीश मंत्री, किशन सोनी, भूपेंद्र राय, नितिन राय, हर्ष ताम्रकार,मोहन सोनी, दीना राठोर, बलवंत सिंह मेवाडा, अमित जोशी, मोहन राय, भूपेंद्र राय, योगेश ठाकुर, सोनू कुशवाहा, शौकत हाजी, निर्मल पवार, सनी राय, अमित जोशी, ब्रज राय,नट्टू राठोर आदि भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे। 

आज 11 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई एक महिला की उपचार के दौरान हुई मृत्यु, कुल मृत संख्या 17 वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 144

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के कोलीपुरा, गंज, इंदिरा कालोनी, के 7, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 11 तथा निमनागांव से 1-1 व्यक्ति, आष्टा के सेवदा से 1 तथा बुदनी से 1 व्यक्ति की कोरोना जांच पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव/एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 144 है। श्यामपुर विकासखंड अन्तर्गत रायपुरा निवासी एक कोरोना पॉजीटिव 80 वर्षीय महिला की भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त महिला का कोरोना सैंपल 13 अगस्त को भोपाल में ही लिया गया था जहां उसकी रिपोट पॉजीटिव आई थी। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 17 है। आज 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 307 है। आज 73 व्‍यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज  19, बिलकिसगंज के 9, आष्टा से 19 इछावर के 10, नसरूल्लागंज के 7 तथा बुदनी के 9 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।  जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 468 है जिसमें से 17 की मृत्यु हो चुकी है 307 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 144 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 73 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 6665 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 5407 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 748 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 42 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड.19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

सीएमएचओ ने ध्वजारोहण कर दिलाई सहयोग से सुरक्षा अभियान की शपथ

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर सहयोग से सुरक्षा अभियान की अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा संक्षिप्त संबोधन में कहा कि कोविड-19 के इस वैश्विक संकट में विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मैदानी स्तर पर सेवाएं देने में निरंतर लगे है वे सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने सहयोग से सुरक्षा अभियान को एक जनअभियान बनाने में सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए तथा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस जन अभियान का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। 15 अगस्त 2020 से प्रारंभ हुए इस अभियान में जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका के प्रतिनिधियों सहित समस्त धर्मों के धर्म गुरूओं,समाज सेवियों,  ने सहभागिता प्रदान करते हुए शपथ पत्र पर हस्ताक्षकर किए तथा कोरोना संक्रमण के विरूद्ध इस जनअभियान का हिस्सा बनने पर खुषी जाहिर की तथा लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

जिले में अब तक 605.4 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 16 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 1.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 605.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 919.4 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में आष्टा में 1, जावर में 4, इछावर में 1, नसरुल्लागंज में 1, बुधनी में 2, रेहटी में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि सीहोर, श्यामपुर में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 597, श्यामपुर में 415, आष्टा में 612.6, जावर में 485, इछावर में 481, नसरुल्लागंज में 640, बुदनी में 672 एवं रेहटी में 940.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1195.2, श्यामपुर में 917, आष्टा में 969, जावर में 622, इछावर में 929, नसरुल्लागंज में 1067, बुधनी में 761 रेहटी में 894.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

वन नेशन-वन राशन कार्ड के अंतर्गत अगले माह से मिलेगा नि:शुल्क राशन-खाद्य मंत्री श्री सिंह
वेयर हाऊस के लिए विभागीय एक्सपर्ट की सेवायें उपलब्ध
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि 37 लाख लोगों को इस माह के अंत तक नि:शुल्क राशन पर्ची उपलब्ध करवाई जायेगी। राशन पर्ची नहीं होने के कारण ये लोग शासन की योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश में अगले माह से सभी को राशन उपलब्ध करवाया जायेगा। राशन पर्ची बनाने का काम इस माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी कलेक्टर्स को इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि वे इस कार्य को 31 अगस्त तक आवश्यक रूप से पूरा कर लें, जिससे अगले माह से हितग्राहियों को राशन पर्ची के आधार पर राशन उपलब्ध करवाया जा सके।

वन नेशन-वन राशन कार्ड - खाद्यान्न वितरण
खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश का श्रमिक यदि प्रदेश के बाहर काम करना चाहता है तो उसे प्रदेश के बाहर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।इसके लिए उसे संबंधित जिले के कलेक्टर कार्यालय में अपना पंजीकरण कराना होगा, जिससे उसे वांछित स्थान पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके।

वेयर हाऊस निर्माण में सशुल्क विभागीय एक्सपर्ट मिल सकेंगे
बैठक में संचालक खाद्य श्री तरूण पिथोड़े ने बताया कि विभाग वेयर हाऊस के निर्माण के संबंध में अशासकीय व्यक्ति को विभागीय एक्सपर्ट उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करेगा। इस सुविधा का लाभ संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था एक निश्चित शुल्क जमाकर ले सकेगी। वेयर हाऊस के क्षेत्र में काम करने वालों को मदद मिलेगी। विभागीय बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज़ अहमद किदवई, संचालक खाद्य श्री तरूण पिथोड़े एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: