बिहार : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शशि रंजन ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहणकिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

बिहार : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शशि रंजन ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहणकिया

shashi-ranjan-took-oath
पटना. एक अदद कार्यकर्ता के रूप में  कांग्रेस से जुड़े हैं शशि रंजन यादव. हालांकि उन पर बीपी मंडल का पौत्र होने का टैग लगा हुआ है.इसके अलावे कांग्रेस परिवार से परिजन भी जुड़े हैं.पर उन्होंने अपने बलबुते पर 2010-12 दीघा विधानसभा निर्वाचित अध्यक्ष (बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस)‌ 2012-14 महासचिव पटना महानगर जिला कमिटी 2015-20 उपाध्यक्ष पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी. अब 2020 में पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.उन्होंने सोमवार को पदभार ग्रहण किये. पटना महानगर जिला कांग्रेस कार्यालय कदमकुआँ  में नव नियुक्त पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री शशि रंजन यादव को जिला अध्यक्ष का प्रभार सौंपने का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुआ.  निवर्तमान अध्यक्ष श्री राज कुमार राजन ने श्री शशि रंजन यादव को पदभार ग्रहण कराया.इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शशि रंजन यादव ने वार्ड और प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओ और कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने सदस्यता अभियान में गति लाने  का आह्वान किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने श्री शशि रंजन यादव को महानगर  अध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत किया और कहा कि  कर्मठ युवा साथी को ज़िम्मेदारी देने से संगठन अधिक सक्रिय और गतिशील होगा. इसके लिए हम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, बिहार प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा का धन्यवाद करते हैं.  इस अवसर पर श्री राज कुमार राजन, ,डा. पुरुषोत्तम मिश्र, श्री गुंजन पटेल, आनंद माधव, श्री ललन कुमार, दौलत इमाम,श्री सुजीत कु. सिन्हा, इबरार अहमद रज़ा, श्री सौरभ सिन्हा ,शकीर अली, दीपक शर्मा, श्री धुर्व नारायण  सिंह, श्री सुनील कु. सिंह, आलोक भारद्वाज, नीरज कुमार, शरीफ रंगरेज, मुकुल यादव, अजय यादव, राजेश कुमार यादव, छत्रपति यादव, प्रेम अगरवाल,सोनू सिंह , कुंदन गुप्ता, मनीष कुमार सिन्हा बिलास कुमार, भरत चौधरी  आदि उपस्थित थे. हमलोगों के बीच से युवा कांग्रेस से निकले पटना के मजबूत साथी पटना महानगर अध्यक्ष नियुक्त किये गए बड़े भाई शशि रंजन जी को दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं !!साथ में शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार !!कल पटना महानगर जिला कांग्रेस मुख्यालय कदमकुआँ में पदभार ग्रहण करने का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए हुआ, निवर्तमान अध्यक्ष श्री Rajkumar Rajan जी के नेतृत्व में पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
      
इस अवसर पर मैंने वार्ड और प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की मैंने सदस्यता अभियान में गति बढ़ाने का आह्वान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, युवा तुर्क जननायक श्री राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी, बिहार प्रदेश प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल जी, बिहार प्रभारी श्री विरेन्द्र सिंह राठौड़ जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा जी एवं विधानमंडल दल के नेता श्री सदानंद सिंह जी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पटना महानगर जिला कार्यकारी पुर्व अध्यक्ष श्री Sujit Kumar Sinha जी, वरिष्ठ नेता श्री धुर्व नारायण सिंह जी, बिहार प्रदेश रिसर्च विभाग चेयरमैन श्री Anand Madhab जी, बिहार प्रदेश पिछड़ा विभाग चेयरमैन श्री Ajay K Yadav जी, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री Bhai Kundan Gupta जी, बिहार प्रदेश खेलकूद विभाग अध्यक्ष श्री Pradhuman Yadav जी, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री Gunjan Patel जी, युवा कांग्रेस पुर्व अध्यक्ष श्री Lalan Kumar जी, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री Daulat Imam जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री Sharif Ahamd Rangrej जी, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल श्री Rajesh Kumar जी, प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी जी, प्रदीप शर्मा जी, Mantu Kumar जी, राजेश कुमार यादव जी, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री Er Mukul Yadav जी, वैशाली पुर्व जिलाध्यक्ष श्री Sunil Kumar Singh जी, प्रदेश सचिव श्री Chhatrapati Yadav जी, श्री DrPurushottam Mishra जी, श्री Rajesh Nirala जी, श्री Manish Sinha जी, श्री Saurav Kumar जी, श्री Niraj Kumar जी, श्री Ibrar Raza जी, श्री Shakir Ali जी, श्री Avinash Kumar जी, श्री Alok Bhardwaj जी, श्री Vikash Kr Singh जी, श्री सुदय शर्मा जी, श्री Bilas Kumar जी एवं अन्य साथीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: