नयी दिल्ली, 24 अगस्त, कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना महामारी तथा देश में व्याप्त अन्य कई संकट को देखते हुए कांग्रेस अधिवेशन में नये नेता का चुनाव होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने करीब सात घंटे चली कार्यसमिति की बैठक के बाद सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी की सर्वोच्च संस्था ने श्रीमत गांधी से नये अध्यक्ष के चुनाव तक पार्टी का नेतृत्व करने का एकस्वर में अनुरोध किया है। उन्होंने कहा,“कार्यसमिति ने इसका भी संज्ञान लिया कि पार्टी के अंदरूनी मामलों पर विचार विमर्श मीडिया के माध्यम से या सार्वजनिक पटल पर नहीं किया जा सकता है। समिति ने सभी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को पार्टी से संबंधित मुद्दे पार्टी मंच पर ही रखने की सलाह दी है ताकि संगठन में अनुशासन बना रहे। सीडब्लूसी कांग्रेस अध्यक्षा को अधिकृत करती है कि उपरोक्त चुनौतियों के समाधान हेतु जरूरी संगठनात्मक बदलाव के कदम उठाएं।” उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा महासचिव -संगठन के सी वेणुगोपाल को लिखे पत्र तथा कुछ अन्य नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व को लिखे ग्ए पत्र का संज्ञान लिया जिस पर समिति में विचार किया गया।
मंगलवार, 25 अगस्त 2020
नया अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया बनी रहेंगी कांग्रेस अध्यक्ष
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें