मधुबनी : दिव्यांगों को जागरूक करने के लिए वेबिनार का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

मधुबनी : दिव्यांगों को जागरूक करने के लिए वेबिनार का आयोजन

wevinar-for-handicap-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) दिव्यांगजन समूह (डी. पी. जी.) के जिला इकाई के द्वारा यूडीआईडी कार्ड के महत्व के प्रति दिव्यांगों को जागरूक करने के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का आयोजन जिला सचिव मुकेश पंजियार के द्वारा किया गया। अध्यक्षता फूल बाबू ने किया एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया।  भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से प्रतिनियुक्त स्टेट कोर्डिनेटर घनश्याम कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राम विनय सिंह ने वेबिनार में भाग लिया।  यूडीआईडी (यूनिक डिजिबिलिटी आईडी फॉर पर्सन्स विथ डिजिबिलिटी) कार्ड प्रदान किया जाएगा। दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान एवं आत्मसम्मान प्रदान करना इसका उद्देश्य है।  स्टेट कोर्डिनेटर घनश्याम कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाएंगे। इस कार्ड का उपयोग देश भर में किया जा सकता है। यूनिक आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन किसी भी सरकारी अस्पताल अथवा सिविल सर्जन कार्यालय में विहित प्रपत्र में आवेदन करने के साथ-साथ स्वयं भी वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in पर अपना आवेदन ऑनलाइन समर्पित कर सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुलभ तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। जिला सचिव मुकेश पंजियार ने बताया की पंचायतों में उपलब्ध कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या सुविधा केंद्र पर मात्र 10 रुपए का शुल्क देकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को यूनिक कार्ड डाक के माध्यम से उनके द्वारा दिये गए पते पर प्रेषित किया जाएगा। आवेदन के समय दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आवासीय प्रमाणपत्र एवं पार्सपोर्ट साइज के फोटो जरूरी है। जिला अध्यक्ष फूल बाबू ने बताया कि जिले के दिव्यांगजनों के यूडीआईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू है। जिले में परियोजना के सफल क्रियान्वयन करने के लिए सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग एवं सिविल सर्जन जिला प्रशासक के रूप में नामित हैं। बताया कि विशेष जानकारी के लिए आवेदक जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अथवा जिले में संचालित बुनियाद केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नं.-1800-345-62-62 पर भी कॉल किया जा सकता है। बैठक में पूर्णिया से अली हुसैन, बेनीपट्टी से रंजीत कुमार, मोo इमरान, दिनेश कुमार, मधवापुर से भास्कर झा, राधे पासवान, लदनिया से राम प्रकाश यादव, श्याम सुंदर कुमार, बासोपट्टी से प्रविंद्र कुमार, मधुबनी अनुमण्डल प्रभारी रमेश कुमार, मधुबनी नगर से रुस्तम अंसारी, कलुआही से शम्भू कुमार, श्रवण कुमार, तरुण झा, रहिका से अशोक यादव और मोo नौशाद आदि ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: